scriptभारत-पाक सीमा के पास बीएसएफ ने दबोचे पांच संदिग्ध, थैली में मिला कुछ ऐसा | BSF Jawans Arrested Five Suspects in Border Area | Patrika News
श्री गंगानगर

भारत-पाक सीमा के पास बीएसएफ ने दबोचे पांच संदिग्ध, थैली में मिला कुछ ऐसा

सतराना बीएसएफ 16वीं बटालियन की कार्रवाई…

श्री गंगानगरMay 21, 2019 / 03:11 am

dinesh

army
श्रीगंगानगर/घड़साना।

सीमा सुरक्षा बल ( Border Security Force ) 16 वीं बटालियन सतराना (घड़साना) क्षेत्राधिकार भारत-पाक सीमा ( india pakistan Border ) की पब्बनी पोस्ट के पास रविवार मध्य रात्रि बीएसएफ ( BSF ) जवानों ने पांच जनों को गिरफ्तार किया है। पांचों आरोपी बॉर्डर के गांव 44 केवाइडी के हैं। पांच में तीन जने एक परिवार तथा दो जने एक अन्य परिवार के हैं। आरोपियों से गाड़ी और 9.88 लाख रुपए बरामद किए हैं। आरोपियों को कार्रवाई के लिए खाजूवाला पुलिस को सौंपा है।
आरोपी नहीं दे पाए संतोषप्रद जवाब
बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि दो आरोपी गाड़ी के बाहर खड़े थे, जबकि तीन अंदर बैठे हुए थे। तलाशी लेने पर गाड़ी में एक थैली में रखे 9.88 लाख रुपए मिले। बॉर्डर पर खड़े होने तथा करीब दस लाख रुपए नकदी के बारे में आरोपी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद सहायक समादेष्टा सुनील कुमार ने 44 केवाइडी निवासी कुम्भाराम जाट और उसके दो पुत्र मघाराम जाट, श्रवणराम तथा देवीलाल बिश्नोई तथा भाई इंद्रजीत पुत्र बीरबलराम बिश्नोई को खाजूवाला पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
पहले भी मादक पदार्थ तस्करी
गौरतलब है कि करीब एक पखवाड़े पहले रावला थाना क्षेत्र सीमा सुरक्षा बल खानूवाली क्षेत्र से मादक पदार्थों की तस्करी हुई थी। ऐसे में यह मामला संदिग्ध माना जा रहा है।
पाक की ओर से तीन बार डिपर
– सीमा सुरक्षा बल के सूत्रों ने बताया कि रविवार देर रात सीमा सुरक्षा बल की पब्बनी पोस्ट के पास तारबंदी से लगभग तीन-चार सौ मीटर दूरी पर देर रात एक गाड़ी आई।
– गाड़ी रुकने के बाद पाकिस्तान की ओर से तीन बार डिपर मारे गए।
– बॉर्डर पर तैनात जवानों ने नाइटविजन से सारा माजरा देख कर कंपनी कमाण्डर एसी सुनील कुमार को सूचित किया।
– इस पर कुमार ने योजनाबद्ध तरीके से बीएसएफ जवानों के साथ घेरा डाल कर आरोपियों को धर दबोचा।

Hindi News / Sri Ganganagar / भारत-पाक सीमा के पास बीएसएफ ने दबोचे पांच संदिग्ध, थैली में मिला कुछ ऐसा

ट्रेंडिंग वीडियो