इसमें जहां श्रद्धालु भगवान कृष्ण की भक्ति में डूबे नजर आए वहीं कथा वाचक कुलदीप शास्त्री ने भी जमकर भक्तिरस की धारा बहाई ( Religious )। भगवान कृष्ण की बाल लीला का वर्णन किया गया। नवजात बालक के रूप में भगवान कृष्ण के दर्शन सभी को करवाए गए ( Sriganganagar news )।
भगवान के बाल समय के अनुरूप भजनों का क्रम शुरू हुआ तो श्रद्धालु महिलाएं भी कुछ को थिरकने से रोक नहीं पाई वे देर तक भजनों की धुन पर थिरकती रहीं ( Rajasthan news )। इस बीच कथावाचक शास्त्री भगवान कृष्ण के जन्म की कथा तथा इस दौरान मथुरा में हुए घटनाक्रम के बारे में बताते रहे। उन्होंने कंस के मथुरा में अत्याचार और भगवान कृष्ण के जन्म के दौरान उत्पन्न हुई परिस्थितियों के बारे में बताया।