Biparjoy बरपाने लगा कहर, कहीं बिजली ठप तो कहीं ट्रेनें रद्द, जानलेवा भी हो रहा भीषण चक्रवात, रहें सतर्क
सेना-बीएसएफ से ली संसाधनों की जानकारी : प्रशासन ने सेना और बीएसएफ के पास पानी निकासी के लिए उपलब्ध संसाधनों की जानकारी ली है। आवश्यकता पड़ने पर इन संसाधनों का उपयोग किया जाएगा। गत वर्ष मानसून के दौरान हुई अतिवृष्टि से शहर में जो हालात बने थे, उनसे निपटने के लिए प्रशासन ने सेना और बीएसएफ की मदद ली थी।
सीएमएचओ-पीएमओ को जेनरेटर, ऑक्सीजन आदि की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश: ताकि विद्युत आपूर्ति भंग होने पर मरीजों को परेशानी नहीं हो। पीडब्ल्यूडी, नगर परिषद व नगर विकास न्यास को सड़कों के गड्ढ़े भरने के निर्देश: ताकि सड़कों पर बारिश का पानी भरने पर कोई राहगीर या दुपहिया वाहन चालक दुर्घटना के शिकार नहीं हों। विद्युत निगम को आपूर्ति सुचारू रखने के निर्देश: आंधी, बारिश से किसी लाइन में फाल्ट आने, कोई पोल गिरने या ट्रांसफार्मर में खराबी आने पर उसे दुरुस्त करने के लिए टीमें अलर्ट रहें।
मानसून से पहले बन रहीं सड़कें, बारिश में बह जाएंगे जनता के 100 करोड़ रुपए
जलदाय विभाग को लीकेज पाइप लाइन दुरुस्त करने के निर्देश ताकि बारिश के दौरान दूषित पानी लोगों के घरों तक नहीं जाए।जिला शिक्षा अधिकारी को शाला प्रधानों से स्कूलों की चाबियां लेने के निर्देश ताकि प्रभावितों को वहां ठहराया जा सके। शहर में जहां जल भराव होता है वहां उपखंड अधिकारी, नगर परिषद आयुक्त और नगर विकास न्यास सचिव अपनी टीम लगाएंगे। नई धान मंडी, चहल चौक जीएसएस और गोशालाओं में जल भराव से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए नगर परिषद व नगर विकास न्यास को पंप सैट आदि की व्यवस्था रखने के निर्देश।