यह भी पढ़े…
http://एमपी में एरियर पर बड़ा अपडेट, सर्विस बुक के नाम पर कर्मचारियों की करोड़ों की राशि अटकाई यह है पालनहार योजना की पात्रता
विभागीय अधिकारियों के अनुसार पालनहार योजना के तहत अनाथ बच्चे, न्यायिक प्रक्रिया से मृत्यु दण्ड, आजीवन कारावास प्राप्त माता-पिता के बच्चे, निराश्रित पेंशन-पात्र विधवा माता के 3 बच्चे, पुनर्विवाहित विधवा के बच्चे, एचआईवी पीडि़त माता-पिता के बच्चे, कुष्ठ रोग से पीडि़त माता-पिता के बच्चे, नाता जाने वाली माता के 3 बच्चे, विशेष योग्यजन के बच्चे, तलाकशुदा, परित्यक्ता महिला के बच्चे व सिलिकोसिस पीडि़त माता-पिता के बच्चे योजना में सहायता राशि के लिए पात्र होते हंै। योजना के तहत अलग-अलग कैटेगिरी के अनुसार राशि दिए जाने का प्रावधान है। इसके लिए अभिवावक बच्चों के विद्यालय अथवा आंगनबाड़ी केन्द्र से अध्ययन प्रमाण-पत्र प्राप्त कर पन नजदीकी ई-मित्र के माध्यम से एक वार्षिक सत्यापन करवा सकते है।
यह भी पढ़े…
श्रीगंगानगर-अनूपगढ़ जिलों में बूंदाबांदी से फसलों को जीवनदान यह है सूरतगढ़, करणपुर व पदमपुर की बकाया राशि की स्थिति
सूरतगढ़ ब्लॉक में 1062 पालनहार के अधीन 1785 बच्चे है। इसके तहत जुलाई माह में 38,54,750 रुपए, अगस्त में 26,22,250 रुपए,सितम्बर में 26,35000 रुपए, अक्टूबर में 26,91,750 रुपए, नवम्बर में 27,24,750 रुपए की राशि उपलब्ध नहीं हुई है। इसी तरह करणपुर ब्लॉक में638 पालनहार के अधीन 1055 बच्चे है। इसके तहत जुलाई माह में 22,15,250 रुपए, अगस्त में 14,42,000 रुपए,सितम्बर में 14,78,750 रुपए, अक्टूबर में 14,97,500 रुपए, नवम्बर में 15,6000 रुपए की राशि नहीं आई। वही, पदमपुर ब्लॉक में 787 पालनहार के अधीन 1268 बच्चे है। इसी तरह जुलाई माह में 27,92,500 रुपए, अगस्त में 18,23,000 रुपए, सितम्बर में 18,68,250 रुपए, अक्टूबर में 18,90,500 रुपए, नवम्बर माह में 19,10,000 रुपए की राशि उपलब्ध नहीं हुई है।
करवाया जा चुका है अवगत
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी युवराज ने बताया कि पालनहार योजना के तहत करीब छह माह से सूरतगढ़, करणपुर व पदमपुर के लाभार्थियों को प्रतिमाह देय राशि का भुगतान नहीं हुआ है। इस संबंध में रिपोर्ट तैयार करके राज्य सरकार को भेजी जा चुकी है। बकाया भुगतान संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है।