इस तरह हुआ हादसा ( Sri Ganganagar Accident ) जानकारी के अनुसार वार्ड पांच निवासी भंवरलाल स्वामी के पुत्र रामलाल की शादी रतनगढ़ में मंगलवार को हुई। बुधवार दोपहर करीब दो बजे बारातियों से भरी कार सूरतगढ़ आ रही थी। महाजन पुलिस थाना क्षेत्र पल्लू मार्ग पर गांव जैतपुर के पास सामने से आ रहे ट्रेलर ने गाड़ी में टक्कर मार दी। गाड़ी में चालक सहित आठ जने सवार थे। हादसे में हुए घायलों को पल्लू के चिकित्सालय लाया गया। जहां इलाज सरदारशहर निवासी मनोज पुत्र सुखलाल की मौत हो गई।
ये आए हादसे की चपेट में… ( Car Accident In Sri Ganganagar ) आपातकालीन सेवा 108 की मदद से हादसे में गंभीर रुप से घायल हनुमानगढ़ जंक्शन निवासी विकास (23) पुत्र सांवरमल, जयकिशन (25) पुत्र राजेन्द्र को सूरतगढ़ रेफर कर दिया गया। यहां दोनों जनों की मौत हो गई। वही हादसे में घायल श्रीबिजयनगर के 9 एएस निवासी सुरेन्द्र(25) पुत्र इमीलाल, फतेहगढ़ (हनुमानगढ़) निवासी कुलदीप(30) पुत्र जयपाल, सूरतगढ़ के वार्ड 29 निवासी गौरीशंकर (24) पुत्र इन्द्र को सूरतगढ़ के हॉस्पीटल में भर्ती करवाया गया। वहीं कार चालक जैतसर निवासी सुभाष पुत्र देवीलाल जाट, जोरावरपुरा (हनुमानगढ़) निवासी भीम पुत्र प्रेम घायल हो गए। इनोवा चालक सुभाष ने महाजन पुलिस थाना ( Sri Ganganagar Police ) में ट्रेलर चालक के खिलाफ वाहन को तेज व लापरवाही से चालने के आरोप में प्रार्थना पत्र दिया है।
चिकित्सालय में लगा परिजनों व रिश्तेदारों का तांता सड़क हादसे के बाद घायलों को सूरतगढ़ के एपेक्स हॉस्पीटल लाने की सूचना मिलने पर परिजनों के साथ साथ बड़ी संख्या में रिश्तेदार हॉस्पीटल पहुंचे। मृतक विकास सूरतगढ़ निवासी शंकरलाल स्वामी व मृतक जयकिशन सूरतगढ़ निवासी बजरंग लाल स्वामी के जवाई थे। मृतकों के शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है।
शादी के घर छायी मायूसी वार्ड पांच निवासी भंवरलाल स्वामी के घर सड़क हादसे की सूचना मिलने पर मायूसी छा गई। मृतक विकास की शादी हालही चार फरवरी को हुई थी। जबकि जयकिशन की शादी करीब दो साल पूर्व हुई थी। वही मृतक मनोज की शादी चार साल पूर्व सूरतगढ़ में हुई थी। गौरतलब है कि राजस्थान के बूंदी में भी बुधवार को ही दर्दनाक हादसा हुआ। यहां यात्रियों से भरी एक बस के नदी में गिर गई। हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई।