दौलतपुरा. क्यू माइनर की तोड़ी गई ठोकर।
दौलतपुरा (श्रीगंगानगर). जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बिना सूचना के एच नहर से निकलने वाली क्यू माइनर पर बनी ठोकर तोड़ दी। पता चलने पर किसान मौके पर पहुंचे और विरोध जताया। इसके बावजूद अधिकारियों ने काम जारी रखा लेकिन किसानों की संख्या बढ़ती देख विभाग ने ठोकर तोडऩे का काम रोक दिया। वहीं, बुधवार को पुलिस बल के साथ आने और ठोकर तोडऩे की बात कहकर चले गए। इस बात का पता चलते ही क्यू माइनर के गांवों और चकों के लोग मंगलवार रात को ही एकत्र होने लगे। चक एक, तीन, सात, आठ, नौ, 10, 11, 12, 13, 14 क्यू, दौलतपुरा, पांच एच आदि चकों के किसान बुधवार सुबह 11 बजे क्यू हेड पोस्ट के पास धरना पर बैठ गए।
धरने पर दौलतपुरा सरपंच पति सुनील बैरड़, डायरेक्टर उग्रसेन बैरड़, जल उपयोक्ता संगम के पूर्व अध्यक्ष रामकुमार सहारण, सहकारी समिति अध्यक्ष राजेंद्र खालसा, संगम अध्यक्ष राजेन्द्र बेनीवाल, संगम अध्यक्ष पूर्णराम नायक, सोहन लाल सहारण, वेद सहारण, लक्ष्य सहारण, राकेश बैरड़, रणजीत सहारण, नेतराम सहारण, आत्माराम गोदारा, सुनील गोदारा, मांगी लाल गोदारा, ओम सहारण, मनफूल बुडानिया, राकेश बुडानिया, नरेश सुथार, संदीप सहारण, रीछपाल सहारण, विनोद सहारण, अमृतपाल भंदेर, मंगल सिंह भदेर, गुरमेल रंधावा, राणा दंदीवाल, इंकबालसिंह दंदीवाल, सता सिंह दंदीवाल, राकेश बैनीवाल, प्रदीप दंदीवाल, राजवंत दंदीवाल, कश्मीर सिंह ग्रेवाल, कुलदीप बुडानिया, हंसराज बुडानिया, गुरप्रीत भंदेर, रमन, अमर जीत, माणका राम, हनी सिंह, मलकीत सिंह, कुलविन्द्र सिंह, विनोद सहारण, राजेश सहारण, कुलदीप, राजेंद्र, इन्द्रजीत भंदेर, नरेश बेनीवाल, जसवीर आदि बैठे। किसानों का कहना है कि जब तक तोड़ी गई ठोकर दुबारा नहीं बनाई जाती, उनका आंदोलन जारी रहेगा। धरना स्थल पर सुबह से ही मटीली राठान थाने से जाब्ता तैनात रहा।
Hindi News / Sri Ganganagar / ठोकर तोडऩे से नाराज किसानों ने लगाया धरना