श्री गंगानगर

पेट्रोल पंप मालिक को गोली मारकर नकदी लूटने के मामले में गिरफ्तार आरोपी रिमांड पर लिए

मुख्य तीन आरोपियों की तलाश जारी

श्री गंगानगरAug 01, 2021 / 09:05 pm

Raj Singh

पेट्रोल पंप मालिक को गोली मारकर नकदी लूटने के मामले में गिरफ्तार आरोपी रिमांड पर लिए

श्रीगंगानगर. कोतवाली थाना इलाके में मुखर्जीनगर में पेट्रोल पंप मालिक संजय भाटिया के घर के बाहर सिर में गोली मारकर नकदी लूटपाट के मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों को रविवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उनको तीन दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस पूछताछ कर वारदात में शामिल मुख्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि गुरुवार की रात करीब 9.30 बजे भाटिया पेट्रोल पम्प के मालिक संजय भाटिया को बाइक सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने उनके घर आगे गोली मार दी थी और उनसे रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग गए थे। इस संबंध में पुलिस ने मुखर्जी नगर निवासी प्रियांशु पुत्र संजय भाटिया की रिपोर्ट पर धारा 394, 307, 34 आईपीसी व 27 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच थाना प्रभारी गजेन्द्र सिंह को सौंपी गई। पुलिस की ओर से मौका मुआयना किया गया। मामले को ट्रेस आउट करने के लिए सीओ सिटी अरविद बैरड व महिला अन्वेषण सेल सीओ नरेन्द्र पूनिया के सुपरविजन में कोतवाली, पुरानी आबादी, जवाहरनगर व डीएसटी टीम की अलग-अलग टीमें आरोपियों की पहचान तलाश के लिए गठित की गई।
परिवादी के पेट्रोल पम्प से घटनास्थल तक के संभावित रास्तों के सीसीटीवी फुटेज चैक किए जाकर संदिग्धों को चिन्हित किया। तलाश की जाकर वारदात को अंजाम देने व षड्यंत्र में शामिल आरोपी करणी माता मंदिर के पास टावर वाली गली पुरानी आबादी निवासी मोहित उर्फ गोरिया (19) पुत्र विनोद कुमार व सुखवंत सिनेमा के पास पुरानी आबादी निवासी मोनू (18) पुत्र राजू को वारदात के 36 घंटे में गिरफ्तार किया था। आरोपियों को रविवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उनको तीन दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में मुख्य तीन आरोपियों का पता लगाया जा रहा है, जिन्होंने वारदात को अंजाम दिया था।

Hindi News / Sri Ganganagar / पेट्रोल पंप मालिक को गोली मारकर नकदी लूटने के मामले में गिरफ्तार आरोपी रिमांड पर लिए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.