हरिद्वार इंटरसिटी में शुक्रवार सुबह एसी थ्री टायर नहीं लगने से रेलवे को एक लाख रुपए की चपत लग गई। रेल प्रशासन ने इस कोच को हरिद्वार इंटरसिटी में लगाने के लिए शक्रवार सुबह तक आदेश जारी नहीं किए थे। इस वजह से इस कोच को यार्ड में ही खड़ा रखा गया। स्टेशन अधीक्षक डीके त्यागी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर हरिद्वार इंटरसिटी और दिल्ली इंटरसिटी में एसी थ्री टायर कोच लगाने के आदेश जयपुर मुख्यालय से जारी हो गए। इससे दोनों ही इंटरसिटी में अब यह कोच लग जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक एसी थ्री टायर में 64 यात्रियों के लिए आरक्षण की सुविधा है।
हरिद्वार तक का किराया 755 रुपए हैं। एसी कोच न लगने से 48,320 रुपए का एक तरफ का नुकसान हुआ। शुक्रवार को कोच न लगने से रेलवे को लगभग 1 लाख रुपए राजस्व से वंचित रहना पड़ा, वहीं हरिद्वार जाने और आने वाले यात्रियों को भी परेशानी उठानी पड़ी।
दो साल से अपडेट नहीं था पंचायत का रिकॉर्ड
जारी नहीं हुआ आदेश
हरिद्वार और दिल्ली इंटरसिटी में श्रीगंगानगर से एक-एक एसी थ्री टायर कोच लगता है, इसके लिए रेल प्रशासन की ओर से हर माह नया आदेश जारी होता है। 31 मई की रात्रि तक आदेश जारी न होने के कारण एसी कोच हरिद्वार इंटरसिटी में नहीं लगाया गया। अगर यह आदेश शुक्रवार को भी नहीं आता तो दिल्ली इंटरसिटी में भी एसी कोच का लगना संभव नहीं था।
जारी नहीं हुआ आदेश
हरिद्वार और दिल्ली इंटरसिटी में श्रीगंगानगर से एक-एक एसी थ्री टायर कोच लगता है, इसके लिए रेल प्रशासन की ओर से हर माह नया आदेश जारी होता है। 31 मई की रात्रि तक आदेश जारी न होने के कारण एसी कोच हरिद्वार इंटरसिटी में नहीं लगाया गया। अगर यह आदेश शुक्रवार को भी नहीं आता तो दिल्ली इंटरसिटी में भी एसी कोच का लगना संभव नहीं था।
यहां भी पढ़े
बिलों का भुगतान अब ई-मित्रा प्लस मशीन से होगा – https://goo.gl/GMraLs
मनोरंजन और ज्ञान का खजाना आज से तीसरे चरण में – https://goo.gl/ukRUVQ
दस एसी, 25 कूलर और 11 वाटर कूलर मिले खराब – https://goo.gl/M47epM
सोलर पैनल मुफ्त देने का दावा छलावा साबित हुआ – https://goo.gl/YQy2cL
पारा 48 डिग्री पहुंचने पर बंद कूलर पंखों से भी लोग बेहाल – https://goo.gl/WxaDzj
Video: शहरों में दूध, सब्जी, अनाज बंद का आंदोलन शुरू – https://goo.gl/sWNkKB
भाजपा व कांग्रेस किसान विरोधी – https://goo.gl/hUzcpG