श्री गंगानगर

अनूपगढ़ क्षेत्र में दिखा जंगली जानवर, युवक पर हमला करने का प्रयास

क्षेत्र के गांव 5 पी में गुरुवार सुबह लगभग 11 बजे एक जंगली जानवर एक युवक पर हमला कर फरार हो गया। जंगली जानवर के जंगली बिलाव होने की आशंका जताई जा रही है।

श्री गंगानगरJan 10, 2025 / 02:34 am

yogesh tiiwari

अनूपगढ़. जंगली जानवर के फुट प्रिंट।

अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर). क्षेत्र के गांव 5 पी में गुरुवार सुबह लगभग 11 बजे एक जंगली जानवर एक युवक पर हमला कर फरार हो गया। जंगली जानवर के जंगली बिलाव होने की आशंका जताई जा रही है। इस जानवर के कई दिन से श्रीगंगानगर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में देखे जाने के समाचार मिल रहे हैं। हालांकि इस जानवर से किसी भी व्यक्ति के घायल या चोटिल होने की सूचना नहीं है। वन विभाग के रणवीर ङ्क्षसह ने बताया कि एक वीडियो के माध्यम से सूचना मिली है कि क्षेत्र में एक जंगली जानवर घूम रहा है, जिसके बाद सभी एरिया इंचार्ज को सतर्क कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह जानवर बिलाव हो सकता है, लेकिन वीडियो में दिखाए गए फुटमार्क जंगली बिलाव के फुटमार्क से बड़े प्रतीत हो रहे हैं। ये किस जानवर के हैं? यह एक्सपर्ट ही बता सकता है।

‘जानवर में थी चीते जैसी फुर्ती’

समाजसेवी शमशेर सिंह ने बताया कि 5 पी का ग्रामीण अर्शदीप सिंह अपने खेत में काम कर रहा था। सुबह लगभग 11 बजे एक जंगली जानवर जिसकी लंबाई 6..7 फीट थी, ने अर्शदीप सिंह पर हमला करने का प्रयास किया, लेकिन अर्शदीप ने जानवर को पहले देख लिया था, जिससे वह सतर्क हो गया और हमले से बच गया। इसके बाद जंगली जानवर पास ही एक टाली के पेड़ पर चढ़ गया और देखते ही देखते सरसों के खेतों से होते हुए नजरों से ओझल हो गया। अर्शदीप ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी, जिसके बाद ग्रामीणों ने आस पास के खेतों में जंगली जानवर की खोज की। इस दौरान जंगली जानवर तो उन्हें कहीं नहीं मिला, लेकिन कई स्थानों पर जानवर के फुट मार्क मिले हैं। अर्शदीप सिंह ने बताया कि जानवर में चीते जैसी फुर्ती थीं। वहीं वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि यह जानवर चीता नहीं हो सकता है, क्योंकि चीता इस क्षेत्र में नहीं है।

जानवर पकडऩे के लिए संसाधनों का अभाव

हालांकि रायसिंहनगर क्षेत्र में नील गाय को पकडऩे के लिए जाल के अलावा स्थानीय वन विभाग के पास जंगली जानवर को पकडऩे के लिए किसी प्रकार के संसाधन नहीं हैं। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व श्रीगंगानगर क्षेत्र में एक जंगली जानवर दिखाई दिया था, जो कैमरे में भी कैद हुआ था। इस जानवर के वही जानवर होने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है।

Hindi News / Sri Ganganagar / अनूपगढ़ क्षेत्र में दिखा जंगली जानवर, युवक पर हमला करने का प्रयास

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.