इंदिरा सर्किल पर गौरव पथ के निर्माण के चलते दी थी छूट
शहर के इन्दिरा सर्किल पर गौरव पथ के निर्माण की वजह से नई धानमंडी में भारी वाहनों की आवाजाही की छूट दी गई। गौरव पथ अस्थाई रूप से चालू होने के बाद व्यापार मंडल ने गत दिनों धानमंडी से गुजरने वाले भारी वाहनों की आवाजाही पूर्णतया बंद कर दी। मंगलवार सुबह करीब ग्यारह बजे नेशनल हाइवे 62 स्थित नई धानमंडी गेट से रोडवेज बस व लोक परिवहन बस तेज गति से अंदर घुसी। हालांकि वहां मौजूद चौकीदार ने रोकने का भी प्रयास किया। इसके बाद मुख्य गेट पर मौजूद चौकीदार ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के आदेशानुसार गेट पर ताला लगा दिया। इससे दोनों बसों सहित कई वाहन अंदर तथा अन्य वाहन बाहर की तरफ खड़े हो गए। दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गई। सूचना मिलने पर सिटी पुलिस भी मौके पर पहुंची। वही, व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष संजय व्यास भी पहुंचे। बस चालकों ने उनसे गेट खुलवाने का आग्रह किया।
गौरव पथ की सीसी रोड बनने के कारण रोकी आवाजाही
इस पर व्यापार मंडल उपाध्यक्ष ने बताया कि पूर्व में गौरव पथ के निर्माण के दौरान मंडी से वाहनों की आवाजाही जारी रखी थी। गौरव पथ की सीसी रोड निर्माण पूर्ण होने के बाद नई धानमंडी से भारी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी थी। लेकिन मंगलवार को रोकने के बावजूद बस चालकों ने बसें मंडी से निकालने का प्रयास किया। जिसका व्यापारियों ने विरोध किया। बाद में गेट खोल दिया गया।