श्री गंगानगर

7 मई तक रद्द हैं राजस्थान की ये 4 ट्रेनें, 12 ट्रेनों के रूट भी बदले; जानें रेलवे का लेटेस्ट अपडेट

पंजाब में जारी किसान आंदोलन के कारण 8 वें दिन उत्तर पश्चिम रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है। जबकि 16 ट्रेनें अस्थाई रूप से रद्द की गई हैं।

श्री गंगानगरMay 02, 2024 / 09:34 pm

Suman Saurabh

श्रीगंगानगर। पंजाब में जारी किसान आंदोलन के कारण 8 वें दिन उत्तर पश्चिम रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है। जबकि 16 ट्रेनें अस्थाई रूप से रद्द की गई हैं। इनमें राजस्थान की चार ट्रेनें हैं। वहीं, राजस्थान से संचालित होने वाली 12 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया- किसान आंदोलन की वजह से श्रीगंगानगर से ऋषिकेश जाने वाली ट्रेन आज 8वें दिन भी रद्द की गई है। श्रीगंगानगर-ऋषिकेश (14815), ऋषिकेश- श्रीगंगानगर (14816) 2-7 मई तक रद्द कर दिया गया है। साथ ही चुरू-लुधियाना (04744), लुधियाना-चुरू (04745) की सेवा 2-4 मई तक बाधित रहेगी।

आंशिक रद्द रेल सेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)

  • 1. गाडी संख्या 14526, श्रीगंगानगर-अम्बाला रेलसेवा दिनांक 02.05.24 से 07.05.24 तक श्रीगंगानगर से प्रस्थान करने वाली बठिंडा तक संचालित की जाएगी।
  • 2. गाडी संख्या 14525, अम्बाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 02.05.24 से 07.05.24 तक अम्बाला से प्रस्थान करने वाली बठिंडा से संचालित की जाएगी।
  • 3. गाडी संख्या 14661, बाड़मेर-जम्मू तवी रेलसेवा दिनांक 02.05.24 से 04.05.24 तक बाड़मेर से प्रस्थान करने वाली दिल्ली तक संचालित की जाएगी
  • 4. गाडी संख्या 14662, जम्मू तवी-बाड़मेर रेलसेवा दिनांक 02.05.24 से 04.05.24 तक जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली दिल्ली से संचालित की जाएगी
  • 5. गाडी संख्या 14735, श्रीगंगानगर-अंबाला रेलसेवा दिनांक 02.05.24 से 07.05.24 तक श्रीगंगानगर से प्रस्थान करने वाली बठिंडा तक संचालित की जाएगी।
  • 6. गाडी संख्या 14736, अंबाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 03.05.24 से 08.05.24 तक अंबाला से प्रस्थान करने वाली बठिंडा से संचालित की जाएगी।
  • 7. गाडी संख्या 14887, ऋषिकेश-बाडमेर रेलसेवा दिनांक 02.05.24 से 07.05.24 तक ऋषिकेश से प्रस्थान करने वाली बठिंडा से संचालित की जाएगी।
  • 8. गाडी संख्या 14888, बाड़मेर ऋषिकेश रेलसेवा दिनांक 02.05.24 से 06.05.24 तक बाड़मेर से प्रस्थान करने वाली बठिंडा तक संचालित की जाएगी।

मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)

  • 1. गाड़ी संख्या 12413, अजमेर-जम्मू तवी रेल सेवा दिनांक 02.05.24 से 04.05.24 तक अजमेर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग वाया जाखल-धूरी-लुधियाना होकर संचालित की जाएगी।
  • 2. गाडी संख्या 12414, जम्मू तवी-अजमेर रेल सेवा दिनांक 02.05.24 से 04.05.24 तक जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग वाया लुधियाना-धूरी-जावल होकर संचालित की जाएगी।
यह भी पढ़ें

खाटू श्याम जी के भक्तों के लिए अच्छी खबर, चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

Hindi News / Sri Ganganagar / 7 मई तक रद्द हैं राजस्थान की ये 4 ट्रेनें, 12 ट्रेनों के रूट भी बदले; जानें रेलवे का लेटेस्ट अपडेट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.