scriptविराट कोहली भारत छोड़ने वाले हैं ! बचपन के कोच ने किया सबसे बड़ा खुलासा ! | Virat Kohli Leaving India ! | Virat is about to leave India! Childhood coach reveals! | Patrika News
खेल

विराट कोहली भारत छोड़ने वाले हैं ! बचपन के कोच ने किया सबसे बड़ा खुलासा ! | Virat Kohli Leaving India !

Shocking News On Virat Kohli: विराट अपने बच्चों और पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ लंदन में शिफ्ट होने की योजना बना रहे है। वह बहुत जल्द ही भारत छोड़ कर वहां शिफ्ट होने वाले है।
-राजकुमार शर्मा, विराट के बचपन के कोच

नई दिल्लीDec 20, 2024 / 06:39 pm

kipa shankar

Virat Kohli With Wife Anushka (File photo)

Virat Kohli “Leaving India” ! : अश्विन के रिटायरमेंट के बाद सब तरफ इन चर्चाओं का शोर था की क्या रोहित और विराट भी रिटायरमेंट लेने वाले हैं, पर इन चर्चाओं के बीच एक बड़ी चौंकाने वाली खबर सामने ये आई है कि विराट भारत (Virat kohli Leaving India) ही छोड़ देंगे, विराट कोहली फिलहाल टीम इंडिया के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रहे हैं। सीरीज के तीसरे मैच यानी गाबा टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद रविचंद्रन अश्विन ने रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए न केवल हर किसी को हैरान किया, बल्कि एक अलग तरह की बहस छेड़ दी है। उसके बाद से खबरें तैर रही हैं कि टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली भी इसी WTC सीजन के साथ टेस्ट का अलविदा कह देंगे। इस बीच एक और खबर ने उन अफवाहों को हवा दे दी है।

रिटायरमेंट के बाद विदेश बस जाएंगे विराट – राजकुमार शर्मा

Virat kohli with coach Rajkumar sharma
उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा (Virat Coach Rajkumar Sharma) ने एक बयान में कहा है कि विराट कोहली जल्द ही बॉलीवुड स्टार वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ पूरी तरह से इंग्लैंड मूव कर जाएंगे। भारत के क्रिकेट आइकन विराट कोहली पिछले कुछ समय से अक्सर यूनाइटेड किंगडम में बहुत समय बिताने को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय रहे हैं। कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा के अनुसार, टीम इंडिया के स्टार जल्द ही अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka sharma) और बच्चों के साथ यूके शिफ्ट होने की सोच रहे हैं। कोहली अपनी पत्नी और बच्चों के साथ लंदन में बहुत समय बिता रहे हैं। इसकी शुरुआत तब हुई जब अनुष्का उनके दूसरे बच्चे अकाय के साथ गर्भवती थीं। देखिए क्या कुछ राजकुमार शर्मा ने
Virat anushka
उल्लेखनीय है कि विराट और अनुष्का के पास लंदन में एक प्रॉपर्टी है, जहां वे अकाय के जन्म के बाद से ही काफी समय बिता रहे हैं। कोच ने दैनिक जागरण को कहा- हां, विराट अपने बच्चों और पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ लंदन जाने की योजना बना रहे हैं। वह बहुत जल्द भारत छोड़कर शिफ्ट होने वाले हैं। कोहली 36 वर्ष के हैं और टी20 इंटरनेशनल विश्व कप 2024 को जीतने के बाद पहले ही टी20 अंतरराष्ट्रीय से रिटायरमेंट ले चुके हैं। हाल फिलहाल में विराट कोहली के रन बनाने की क्षमता और फॉर्म पर लगातार सवाल उठे हैं।

इससे पहले भी कोहली कर चुके हैं रिटायरमेंट पर बात

इस साल की शुरुआत में कोहली ने रिटायरमेंट के विषय पर बात की थी। उनका कहना था कि एक बार जब वह रिटायरमेंट ले लेंगे, तो लोग उन्हें कुछ समय के लिए नहीं देख पाएंगे। कोहली ने आरसीबी के साथ बातचीत में कहा था- यह बहुत आसान है। मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी के तौर पर हमारे करियर की एक समाप्ति तिथि होती है। मैं यह सोचकर अपना करियर खत्म नहीं करना चाहता कि ओह, अगर मैंने उस खास दिन यह कर लिया होता तो क्या होता, क्योंकि मैं हमेशा आगे नहीं बढ़ सकता। उन्होंने कहा था- तो यह सिर्फ इस बारे में है कि कोई अधूरा काम पीछे न छोड़ें और बाद में कोई पछतावा न करें, जिसके बारे में मुझे यकीन है कि मुझे ऐसा नहीं होगा। एक बार जब मैं काम पूरा कर लूंगा (क्रिकेट करियर खत्म कर लूंगा) तो मैं चला जाऊंगा। आप मुझे कुछ समय के लिए नहीं देख पाएंगे (मुस्कुराते हुए)। इसलिए मैं तब तक अपना सब कुछ देना चाहता हूं जब तक मैं खेलता हूं, और यही एकमात्र चीज है जो मुझे आगे बढ़ने में मदद करती है।

कप्तान रोहित भी कर सकते हैं संन्यास का ऐलान !

भारत के वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी कभी भी रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं। 37 साल के रोहित टेस्ट में काफी ज्यादा खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। वह लगातार बड़ी पारी खेलने में फ्लॉप हो रहे हैं। रोहित ने भी टी20 से संन्यास ले रखा है।

#BGT2025 में अब तक

Hindi News / Sports / विराट कोहली भारत छोड़ने वाले हैं ! बचपन के कोच ने किया सबसे बड़ा खुलासा ! | Virat Kohli Leaving India !

ट्रेंडिंग वीडियो