विनोद कांबली की स्थिति गंभीर, ये शख्स बने मसीहा ! |Kambli in critical condition
Vinod Kambli heartbreaking Moments : विनोद कांबली अस्पताल में भर्ती हैं, कांबली ने हास्पिटल के बेड पर ‘वी आर द चैंपियन…वी विल बैक’ गाना भी गाया। उन्होंने लोगों को नसीहत दी कि शराब न पिएं, ये आपके परिवार को पसंद नहीं आएगा।52 साल के पूर्व क्रिकेटर ने कहा- ‘मैं इसे (क्रिकेट) कभी नहीं छोडूंगा, क्योंकि मुझे याद है कि मैंने कितने शतक और दोहरे शतक लगाए हैं। मैं सचिन तेंदुलकर का आभारी हूं, क्योंकि उनका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहा है
Vinod kambli Health report: भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली तबीयत बिगड़ने के बाद से अस्पताल में भर्ती हैं. कांबली को महाराष्ट्र के ठाणे में स्थित एक निजी अस्पताल आकृति अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 52 वर्षीय कांबली (Kambli in critical condition) को उनके एक फैन ने अस्पताल में भर्ती कराया. अब उनकी हेल्थ अपडेट सामने आई है. कांबली की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है… कांबली को अस्पताल में भर्ती करवाने वाला फैन ठाणे जिले के भिवंडी के काल्हेर इलाके में स्थित इस अस्पताल के मालिक भी हैं. सचिन तेंदुलकर के दोस्त कांबली (Vinod kambli ) की हालत स्थिर बताई जा रही है. हालांकि, उनके अस्पताल में भर्ती होने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है. अस्पताल ने कहा कि उसने कांबली के इलाज की जिम्मेदारी ली है और उन्हें वित्तीय सहायता का आश्वासन भी दिया है.
‘वी आर द चैंपियन…वी विल बैक’ – कांबली
पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली ने मंगलवार को कहा कि वे अब अच्छा महसूस कर रहे हैं। कांबली ने हास्पिटल के बेड पर ‘वी आर द चैंपियन…वी विल बैक’ गाना भी गाया (Vinod Kambli heartbreaking Moments)। उन्होंने लोगों को नसीहत दी कि शराब न पिएं, ये आपके परिवार को पसंद नहीं आएगा।52 साल के पूर्व क्रिकेटर ने कहा- ‘मैं इसे (क्रिकेट) कभी नहीं छोडूंगा, क्योंकि मुझे याद है कि मैंने कितने शतक और दोहरे शतक लगाए हैं। मैं सचिन तेंदुलकर का आभारी हूं, क्योंकि उनका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहा है।’कांबली को 21 दिसंबर की देर रात तबीयत बिगड़ने पर ठाणे के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मेडिकल रिपोर्ट से पता चला कि उनके ब्रेन में क्लॉटिंग है। वे हाल ही में कोच रमाकांत आचरेकर कार्यक्रम में नजर आए थे। उनका सचिन तेंदुलकर के साथ वीडियो भी वायरल हुआ था। कांबली को साल 2013 में दिल का दौरा भी पड़ चुका है। तब तेंदुलकर ने उनकी हार्ट सर्जरी कराई थी।
ये शख्स बने मसीहा, जीवनभर मिलेगा मुफ्त इलाज !
कांबली का इलाज (Kambli in hospital) कर रहे डॉ. विवेक त्रिवेदी ने कहा कि कांबली के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है। हमारी टीम मंगलवार को अतिरिक्त मेडिकल जांच करेगी। त्रिवेदी ने यह भी कहा कि अस्पताल प्रभारी एस सिंह ने फैसला किया है कि हमारे हॉस्पिटल में कांबली का जीवनभर मुफ्त इलाज किया जाएगा। अस्पताल ने कहा कि उसने कांबली के इलाज की जिम्मेदारी ली है और उन्हें वित्तीय सहायता का आश्वासन भी दिया है.
कांबली ने दो शादियां कीं, फिल्मों में भी आजमाई किस्मत !
कांबली ने दो शादियां कीं। पहली शादी नोएला से और दूसरी शादी फैशन मॉडल एंड्रिया हेविट से की। जून 2010 में एंड्रिया ने कांबली के बेटे जीसस क्रिस्टियानो को जन्म दिया। 2000 में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कांबली ने फिल्मों का भी रुख किया। 2002 में संजय दत्त, सुनील शेट्टी और प्रीति झांगियानी स्टारर ‘अनर्थ’ फिल्म रिलीज हुई। रवि दीवान के निर्देशन में बनी यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही। 2009 में फिर से कांबली ने पल-पल दिल के साथ नाम की फिल्म की। वीके कुमार के डायरेक्शन वाली फिल्म में कांबली के पूर्व क्रिकेटर दोस्त अजय जडेजा और माही गिल थे, लेकिन यह फिल्म भी दर्शकों का दिल नहीं जीत पाई।
संबंधित विषय:
Hindi News / Sports / विनोद कांबली की स्थिति गंभीर, ये शख्स बने मसीहा ! |Kambli in critical condition