प्यार में धोखा देने के लिए मशहूर टाइगर वुड्स अब अपने मित्र गोल्फर जैसन डफनर की पूर्व पत्नी के साथ डेट कर रहे हैं।
सूत्रों का कहना है कि टाइगर वुड्स और उनके दोस्त डफनर की पूर्व पत्नी अमांडा बोयड प्यार में आगे बढ़ चुके हैं। जबकि वुड्स के मैनेजर ने इस बात से इनकार किया है।
टाइगर को प्यार में धोखा देने वाले का नाम मिला हुआ है। वह अपनी पूर्व पत्नी को तलाक देने के बाद ओलंपियन लिंडसे वोन के साथ चार साल तक रिलेशनशिप में रहे। गत फरवरी में वह उससे भी अलग हो गए।
अब उन्हें अमांडा के साथ नजदीकिया बढ़ाते देखा गया है। डफनर और अमांडा का तलाक भी गत अप्रेल माह में ही हुआ है।