हार्दिक पंड्या बनेंगे टीम के नए कप्तान!
अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि टीम इंडिया के इस टी20 फॉर्मेट का नया कप्तान कौन होगा। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बारबाडोस में आखिरी मैच खेला। इसके बाद अब उपकप्तान हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया जाएगा। हार्दिक ने इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया और जब जरूरत पड़ी उन्होंने टीम के लिए योगदान दिया। फाइनल मुकाबले में भी पंड्या ने 3 ओवर में 3 विकेट चटकाकर भारत को विश्व चैंपियन बनाया।
रोहित और विराट ने छोड़ा टी20 इंटरनेशनल
रोमांचक फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सात रनों से जीत हासिल की अपना दूसरा टी20 विश्व कप खिताब जीता। इस मैच में विराट कोहली ने 59 गेंदों पर 76 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। सेमीफाइनल और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर 8 के आखिरी मुकाबले में शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने वाले रोहित शर्मा ने भी इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया।