2007 में टीम की औसत उम्र सिर्फ 23.6 साल
धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता। उस टीम की औसत उम्र 23.6 साल थी। उस टूर्नामेंट की शुरुआत काफी रोमांचक रही और पहले मैच बारिश से धुल जाने के बाद पाकिस्तान को बॉल आउट के जरिए हराकर टीम इंडिया ने सुपर 6 में जगह बनाई। सुपर 8 के पहले ही मैच में भारतीय टीम हार गई। इसके बाद इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका को हराकर भारत ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में युवराज सिंह का बल्ला फिर से धमाल मचाया और भारत ने फाइनल में जगह बना ली, जहां पाकिस्तान को हराकर खिताब जीत लिया। उसके बाद 2009 टी20 वर्ल्डकप के लिए चुनी गई टीम की औसत उम्र 24.2 साल थी। टीम दूसरे राउंड से बाहर हो गई। 2010 में टीम की औसत उम्र 25.8 साल थी और टीम फिर दूसरे राउंड से बाहर हो गई। 2012 में टीम फिर दूसरे राउंड से बाहर हो गई और टीम की औसत उम्र 28 साल थी। 2014 में भारतीय टीम की औसत उम्र कम हुई और उसका नतीजा देखने को मिला। टीम इंडिया फाइनल में पहुंची लेकिन श्रीलंका की चुनौती पार नहीं कर सकी।