Suryakumar Yadav के कैच ने पलटा मैच
अंतिम ओवर में उप-कप्तान हार्दिक पांड्या को गेंद दी गयी और उन्हें 16 रन बचाने थे। 30 वर्षीय ऑलराउंडर ने खतरनाक मिलर को यॉर्कर से मारने की कोशिश की, लेकिन फुल टॉस फेंक दिया, जो छक्का होता अगर स्काई की शानदार उपस्थिति नहीं होती। उन्होंने गेंद को पकड़ा और सीमा रेखा पार करते हुए इसे हवा में फेंक दिया और दूसरे प्रयास में कैच ले लिया। पदक लेने पर स्काई ने कहा, ”मुझे यह मौका देने और जय (शाह) सर से यह पदक हासिल करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिलीप सर। सबने बहुत अच्छा किया। “ इसके बाद भारतीय टीम के स्पिनर रवि बिश्नोई ने सूर्या कुमार यादव के लिए ऐसी बात कह दी, जिससे इस स्टार खिलाड़ी का ओहदा और ऊंचा कर दिया। रवि बिश्नोई ने लिखा, मेरे पापा मुझे कपिल देव के कैच के बारे में बताते थे,, मैं अपने बच्चों को सूर्या के कैच के बारे में बताऊंगा।” जिसके रिप्लाई में सूर्यकुमार यादव ने लिखा, “बहुत बड़ी बात बोल दी।”