खेल

T20 World Cup 2024: सूर्या के लिए रवि बिश्नोई ने ऐसा क्या लिख दिया कि SKY को बोलना पड़ा, ‘बहुत बड़ी बात बोल दी’

Suryakumar Yadav Outstanding Catch: 17 साल के लम्बे अंतराल के बाद टी 20 विश्व कप जीतने के के बाद टीम इंडिया जब अपने ड्रेसिंग रूम में गई तो फील्डिंग कोच टी दिलीप ने फील्डर ऑफ द मैच का मेडल सूर्यकुमार यादव को पहनाया।

नई दिल्लीJun 30, 2024 / 05:18 pm

Vivek Kumar Singh

IND vs SA Final: भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में मनाया जाने वाला फील्डर ऑफ द मैच समारोह तेजी से सबसे पसंदीदा सेगमेंट में से एक बन गया है और बीसीसीआई की सोशल मीडिया टीम पदक पेश करने के नए तरीके खोजने में काफी रचनात्मक रही है और सबसे खास पुरस्कार देने की जिम्मेदारी इस बार बीसीसीआई सचिव जय शाह को दी गई । यह सम्मान किसी और को नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव को दिया गया, जिन्होंने आखिरी ओवर की फील्डिंग में डेविड मिलर को आउट करने के लिए बाउंड्री पर शानदार कैच लपका।

Suryakumar Yadav के कैच ने पलटा मैच

अंतिम ओवर में उप-कप्तान हार्दिक पांड्या को गेंद दी गयी और उन्हें 16 रन बचाने थे। 30 वर्षीय ऑलराउंडर ने खतरनाक मिलर को यॉर्कर से मारने की कोशिश की, लेकिन फुल टॉस फेंक दिया, जो छक्का होता अगर स्काई की शानदार उपस्थिति नहीं होती। उन्होंने गेंद को पकड़ा और सीमा रेखा पार करते हुए इसे हवा में फेंक दिया और दूसरे प्रयास में कैच ले लिया। पदक लेने पर स्काई ने कहा, ”मुझे यह मौका देने और जय (शाह) सर से यह पदक हासिल करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिलीप सर। सबने बहुत अच्छा किया। “
इसके बाद भारतीय टीम के स्पिनर रवि बिश्नोई ने सूर्या कुमार यादव के लिए ऐसी बात कह दी, जिससे इस स्टार खिलाड़ी का ओहदा और ऊंचा कर दिया। रवि बिश्नोई ने लिखा, मेरे पापा मुझे कपिल देव के कैच के बारे में बताते थे,, मैं अपने बच्चों को सूर्या के कैच के बारे में बताऊंगा।” जिसके रिप्लाई में सूर्यकुमार यादव ने लिखा, “बहुत बड़ी बात बोल दी।”
ये भी पढ़ें: टी20 क्रिकेट से संन्यास के बाद रोहित शर्मा ने वनडे और टेस्ट में खेलने को लेकर दिया बड़ा अपडेट

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / T20 World Cup 2024: सूर्या के लिए रवि बिश्नोई ने ऐसा क्या लिख दिया कि SKY को बोलना पड़ा, ‘बहुत बड़ी बात बोल दी’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.