खेल

Syed Modi International 2024: पीवी सिंधु ने दो साल बाद पहला खिताब जीता, त्रिशा-गायत्री की ऐतिहासिक जीत

भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल के महिला एकल फाइनल में चीन की यू लाओ वू को हराकर दो साल बाद अपने खिताबी सूखे को समाप्त किया।

नई दिल्लीDec 01, 2024 / 05:45 pm

satyabrat tripathi

Syed Modi International 2024: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने रविवार को लखनऊ के बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो साल बाद अपना पहला खिताब जीता है। उन्होंने सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल के महिला एकल फाइनल में चीन की यू लाओ वू को हराया।
शीर्ष वरीयता प्राप्त पीवी सिंधु ने महिला एकल फाइनल में विश्व की 119वें नंबर की खिलाड़ी चीन की वू लुओ यू को 21-14, 21-16 से हराया। 29 वर्षीय भारतीय शटलर ने यह मुकाबला महज 47 मिनट में अपने नाम किया। पीवी सिंधु ने पिछली बार 2022 में सिंगापुर ओपन का खिताब जीता था।

त्रिशा-गायत्री की जोड़ी ने महिला युगल खिताब जीता

वहीं, भारत की त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी ने महिला युगल का खिताब अपने नाम किया। बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स के लिए क्वालीफाई कर चुकी दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने चीन की ली जिंग बाओ और ली कियान को 41 मिनट में 21-18, 21-11 से हराया।
यह भी पढ़ें

IND vs PM XI: ड्रा पर खत्म हुआ डे -नाइट वार्म अप मैच, पहली पारी के आधार भारत को मिली जीत, गिल, जायसवाल, सुंदर और रेड्डी ने बल्ले से बिखेरा जलवा

कॉमनवेल्थ गेम्स की कांस्य पदक विजेता जोड़ी की यह ऐतिहासिक जीत है, क्योंकि त्रिशा और गायत्री इस टूर्नामेंट में खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला युगल जोड़ी बन गईं। ये जोड़ी 2022 चरण में उपविजेता रही थी।

तनीषा और ध्रुव रहे उपविजेता

हालाकि, ध्रुव कपिला और तनीषा क्रैस्टो की जोड़ी मिश्रित युगल फाइनल में हार गई। ध्रुव और तनीषा की 5वीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी को थाइलैंड की छठी वरीय डेचापोल पुवारानुक्रोह और सुपिसारा पेसमप्रान की जोड़ी के हाथों 51 मिनट में 21-18, 14-21, 8-21 से हार का सामना करना पड़ा। भारत को पुरुष युगल फाइनल में भी शिकस्त झेलनी पड़ी। पृथ्वी कृष्णमूर्ति रॉय और के. साई प्रतीक की जोड़ी चीन के डि हुआंग और यांग लियू से 14-21, 21-19, 17-21 से हार गई।

Hindi News / Sports / Syed Modi International 2024: पीवी सिंधु ने दो साल बाद पहला खिताब जीता, त्रिशा-गायत्री की ऐतिहासिक जीत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.