खेल

एशियाई चैंपियन ज्योति याराजी ने नेशनल रेकॉर्ड के साथ जीता स्वर्ण पदक

Jyothi Yarraji: मार्च में चीन के नानजिंग में होने वाली विश्व इंडोर चैंपियनशिप के लिए क्वालिफिकेशन हासिल करने में नाकाम रही।

भारतJan 26, 2025 / 08:40 pm

satyabrat tripathi

Jyothi Yarraji breaks 60m hurdles national record: मौजूदा एशियाई चैंपियन ज्योति याराजी ने सत्र की अपनी पहली स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता है। फ्रांस के नैनटेस में आयोजित एलीट इंडोर मीटिंग में याराजी ने 60 मीटर बाधा दौड़ में 8.04 सेकंड का राष्ट्रीय रेकॉर्ड बनाया और स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
उन्होंने कुछ ही घंटों में अपने पिछले राष्ट्रीय रेकॉर्ड (8.12 सेकंड) में दो बार सुधार किया। उन्होंने पहली हीट में 8.07 सेकंड का समय निकाला और फिर विश्व एथलेटिक्स इंडोर टूर कांस्य स्तर की प्रतियोगिता में स्टेडियम पियरे-क्विनॉन के फाइनल में अपने समय को बेहतर किया।
वह हालांकि मार्च में चीन के नानजिंग में होने वाली विश्व इंडोर चैंपियनशिप के लिए क्वालिफिकेशन हासिल करने में नाकाम रही। विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाइंग समय 7.94 सेकेंड है।

यह भी पढ़ें

Australian Open 2025: जेनिक सिनर ने खिताब जीता, हार से निराश इस खिलाड़ी ने पटक-पटक कर रैकेट तोड़ा

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / एशियाई चैंपियन ज्योति याराजी ने नेशनल रेकॉर्ड के साथ जीता स्वर्ण पदक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.