खेल

Patna Pirates in PKL 11: स्टार खिलाड़ियों के बिना कैसी दिखती है 3 बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स, कौन है टीम का सबसे खतरनाक रेडर

Patna Pirates Full Squad For PKL 11: प्रो कबड्डी लीग 2024 के ऑक्शन में तीन बार की चैंपियन टीम अपने स्टार और धुरंधर खिलाड़ियों को रोकने में असफल रही। चलिए जानते हैं ऑक्शन के बाद कैसी दिखती है टीम।

नई दिल्लीSep 06, 2024 / 11:45 am

Vivek Kumar Singh

Pro Kabaddi League 2024: प्रो कपड्डी लीग के पूरे 10 सीजन सफलता पूर्वक आयोजन के बाद 11वें सीजन के आगज से पहले फैंस इस लीग को देखने के लिए बेकरार हैं। इस बार ऑक्शन में पटना पाइरेट्स ने सबका ध्यान आकर्षित किया। इस टीम ने पहले मोनू गोयत, परदीप नरवाल जैसे खिलाड़ियों को रिलीज करने के बाद इस सीजन सचिन तंवर, मोहम्मद्रेजा चियानेह जैसे खतरनाक खिलाड़ियों को भी नहीं रोका। ऐसे में देखना ये होगी कि टीम इस बार कैसा प्रदर्शन करती है। प्रो कबड्डी लीग में पटना इकलौती टीम है, जिसने सबसे ज्यादा खिताब तो जीते ही हैं, टाइटल भी डिफेंड किया है। लेकिन इस बार टीम में कोई बड़ा नाम नहीं है लेकिन कई ऐसे रेडर हैं, जो टीम को खिताब तक पहुंचा सकते हैं।

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

खिलाड़ियों की नीलामी से पहले ऑलराउंडर अंकित और रेडर सुधाकर एम. को रिटेन करने के बाद, पटना पाइरेट्स नीलामी टेबल पर व्यस्त थे। डिफेंडर शुभम शिंदे (70 लाख) और ऑल-राउंडर गुरदीप (59 लाख) उनके दो शीर्ष खरीददार थे और उनके शुरुआती 7 के अभिन्न सदस्य बनने के लिए तैयार हैं। राइट कवर दीपक राजेंद्र सिंह 50 लाख रुपये में टीम में शामिल किए गए एक और महंगे खिलाड़ी थे। जहां तक ​​रेडर्स का सवाल है, पटना पाइरेट्स ने एक मजबूत आक्रमण बनाने के लिए मीतू, देवांक और प्रशंसकों के पसंदीदा जंग कुन ली को साइन करके कुछ स्मार्ट खरीदारी की।

PKL 11 के लिए पटना पाइरेट्स की पूरी टीम

अंकित, संदीप कुमार, अयान, दीपक, साहिल पाटिल, नवदीप, अबिनंद सुभाष, कुणाल मेहता, सुधाकर एम, मनीष, शुभम शिंदे, गुरदीप, त्यागराजन युवराज, बाबू मुरुगासन, दीपक राजेंद्र सिंह, मीतू, देवांक, प्रशांत कुमार राठी, सागर, अमन, प्रविंदर, जंग कुन ली (विदेशी), हामिद मिर्जाई नादेर (विदेशी)।
ये भी पढ़ें: ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श फिर उड़ाएंगे गर्दा या स्कॉटलैंड करेगी वापसी? पढ़ें मैच से पहले पिच रिपोर्ट

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Patna Pirates in PKL 11: स्टार खिलाड़ियों के बिना कैसी दिखती है 3 बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स, कौन है टीम का सबसे खतरनाक रेडर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.