परदीप नरवाल की बदल गई टीम
प्रो कबड्डी लीग 2024 में डुबकी किंग के नाम से फेमस परदीप नरवाल अब बेंगलुरु बुल्स के लिए खेलेंगे। परदीप पिछले कई 4 सीजन से यूपी योद्धा की टीम के लिए खेल रहे थे और अब बेंगलुरु बुल्स के लिए खेलेंगे। उनका प्रदर्शन यूपी योद्धा में रहते हुए कभी भी वैसा नहीं रहा, जैसा उन्हें पटना पायरेट्स के साथ देखा गया था। इसके अलावा पवन सहरावत को तेलुगू टाइटंस ने नहीं छोड़ा है। पवन पिछले सीजन चोटिल हो गए थे और अधिकांश मैचों से बाहर रहे थे। इस दौरान दबंग दिल्ली में एक और धुंआधार रेडर जुड़ गया है। दबंग दिल्ली ने सिदार्थ देसाई को सिर्फ 26 लाख में खरीदा है।
सिर्फ 70 लाख में बिक गए परदीप नरवाल
इस नीलामी में पीकेएल के इतिहास में 1 करोड़ रुपये के क्लब में रिकॉर्ड संख्या में खिलाड़ी शामिल हुए। सचिन, मोहम्मदरेज़ा चियानेह, गुमान सिंह, पवन सहरावत, भरत, मनिंदर सिंह, अजिंक्य पवार और सुनील कुमार नीलामी में 1 करोड़ क्लब का हिस्सा थे। यू मुंबा ने 1.015 करोड़ रुपये में सुनील कुमार को खरीदा और वे अब तक के सबसे महंगे भारतीय डिफेंडर बन गए। पीकेएल के इतिहास में सबसे ज़्यादा रेड पॉइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी परदीप नरवाल को बेंगलुरु बुल्स ने 70 लाख रुपये में खरीदा। वहीं, अनुभवी डिफेंडर सुरजीत सिंह को जयपुर पिंक पैंथर्स ने 60 लाख रुपये में खरीदा।