खेल

PKL 2024 Auction: परदीप नरवाल को UP Yoddha ने नहीं किया रिटेन, जानें अब किस टीम से खेलेंगे डुबकी किंग

Pardeep Narwal in PKL 11: प्रो कबड्डी लीग 2024 ऑक्शन के पहले दिन की सबसे बड़ी अपडेट ये रही की पवन सहरावत को तेलुगू टाइटंस ने रिटेन किया तो परदीप नरवाल अब अलग टीम से खेलेंगे।

नई दिल्लीAug 16, 2024 / 12:38 pm

Vivek Kumar Singh

Pro Kabaddi 2024 Auction Updates: प्रो कबड्डी सीजन 11 के खिलाड़ियों की नीलामी के पहले दिन सचिन तवंर (2.15 करोड़ रुपये) और मोहम्मदरेज़ा शादलोउ चियानेह (2.07 करोड़ रुपये) ने 2 करोड़ का आंकड़ा पार किया। सचिन (तमिल थलाइवाज) श्रेणी ए में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी रहे तो भारत (यूपी योद्धाज – 1.30 करोड़ रुपये) श्रेणी बी में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने। प्रो कबड्डी लीग सीजन 11 के प्लेयर्स ऑक्शन-2024 में 12 फ़्रैंचाइज़ी टीमों ने कुल 20 खिलाड़ी खरीदे। पहले दिन 3 फाइनल बिड मैच (FBM) कार्ड का इस्तेमाल किया गया। बंगाल वॉरियर्स, तेलुगु टाइटन्स और गुजरात जायंट्स ने क्रमशः मनिंदर सिंह, पवन सहरावत और सोमबीर के लिए फाइनल बिड मैच कार्ड का इस्तेमाल किया।

परदीप नरवाल की बदल गई टीम

प्रो कबड्डी लीग 2024 में डुबकी किंग के नाम से फेमस परदीप नरवाल अब बेंगलुरु बुल्स के लिए खेलेंगे। परदीप पिछले कई 4 सीजन से यूपी योद्धा की टीम के लिए खेल रहे थे और अब बेंगलुरु बुल्स के लिए खेलेंगे। उनका प्रदर्शन यूपी योद्धा में रहते हुए कभी भी वैसा नहीं रहा, जैसा उन्हें पटना पायरेट्स के साथ देखा गया था। इसके अलावा पवन सहरावत को तेलुगू टाइटंस ने नहीं छोड़ा है। पवन पिछले सीजन चोटिल हो गए थे और अधिकांश मैचों से बाहर रहे थे। इस दौरान दबंग दिल्ली में एक और धुंआधार रेडर जुड़ गया है। दबंग दिल्ली ने सिदार्थ देसाई को सिर्फ 26 लाख में खरीदा है।

सिर्फ 70 लाख में बिक गए परदीप नरवाल

इस नीलामी में पीकेएल के इतिहास में 1 करोड़ रुपये के क्लब में रिकॉर्ड संख्या में खिलाड़ी शामिल हुए। सचिन, मोहम्मदरेज़ा चियानेह, गुमान सिंह, पवन सहरावत, भरत, मनिंदर सिंह, अजिंक्य पवार और सुनील कुमार नीलामी में 1 करोड़ क्लब का हिस्सा थे। यू मुंबा ने 1.015 करोड़ रुपये में सुनील कुमार को खरीदा और वे अब तक के सबसे महंगे भारतीय डिफेंडर बन गए। पीकेएल के इतिहास में सबसे ज़्यादा रेड पॉइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी परदीप नरवाल को बेंगलुरु बुल्स ने 70 लाख रुपये में खरीदा। वहीं, अनुभवी डिफेंडर सुरजीत सिंह को जयपुर पिंक पैंथर्स ने 60 लाख रुपये में खरीदा।
ये भी पढ़ें: शमार जोसेफ की घातक गेंदबाजी ने साउथ अफ्रीका की बैटिंग लाइनअप को किया तहस नहस

Hindi News / Sports / PKL 2024 Auction: परदीप नरवाल को UP Yoddha ने नहीं किया रिटेन, जानें अब किस टीम से खेलेंगे डुबकी किंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.