प्रो कबड्डी लीग-11 के 24 मैचों में 296 अंकों के साथ देवांक दलाल शीर्ष रेडर रहे हैं। इस सीजन पटना पाइरेट्स के फाइनल तक पहुंचने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। वहीं, मोहम्मदरेजा शादलोई और राहुल सेठपाल के नेतृत्व में मजबूत डिफेंस PKL के इस में सीजन में हरियाण स्टीलर्स की सफलता का आधार रही है।
पटना पाइरेट्स vs हरियाणा स्टीलर्स हेड टू हेड रिकॉर्ड
प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में हरियाणा स्टीलर्स का पलड़ा पटना पाइरेट्स पर भारी रहा है। पटना पाइरेट्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच अब तक कुल 13 बार भिड़ंत हुई है। इन मुकाबलों में पटना पाइरेट्स ने 5 बार जबकि हरियाणा स्टीलर्स ने 7 बार जीत हासिल की है, जबकि सीजन 5 में दोनों टीमों के बीच मुकाबला 41-41 के स्कोर के साथ टाई हुआ था।
वहीं, हरियाणा और पटना के बीच मौजूदा सीजन में कड़ी प्रतिद्वंद्विता देखने को मिल रही है। सीजन 11 के लीग मैच में दोनों टीमें दो बार आमने-सामने हुई थीं और दोनों ही बार हरियाणा विजयी हुआ था। इस दौरान हरियाणा स्टीलर्स ने पटना पाइरेट्स के खिलाफ दो लीग मुकाबलों में 37-32 और 42-36 से जीत हासिल की थी।
पटना और जयपुर सबसे सफल टीम
अब तक पटना पाइरेट्स तीन बार प्रो कबड्डी लीग का खिताब जीतने वाली एकमात्र टीम है। पटना प्रो कबड्डी सीजन 3, 4 और 5 में जीतकर खिताबी हैट्रिक पूरी की है। वहीं, जयपुर पिंक पैंथर्स एकमात्र अन्य टीम है, जिसने एक से अधिक बार खिताब जीतने में कामयाब रही है। जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम साल 2014 के प्रथम संस्करण का खिताब जीतने के अलावा सीजन-9 की चैंपियन बनी थी। PKL 2024: कब खेले जाएंगे प्रो कबड्डी लीग के फाइनल मुकाबले?
प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का फाइनल मुकाबला 29 दिसंबर को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे खेला जाएगा ।
PKL 2024: कहां खेला जाएगा प्रो कबड्डी लीग का फाइनल मुकाबला?
प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का फाइनल पुणे के बालेवाड़ी में श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा।
PKL 2024: किस टीवी चैनल पर प्रसारित होंगे प्रो कबड्डी लीग के मुक़ाबले?
प्रो कबड्डी लीग 2024 के फाइनल मैचों के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल पर हिंदी और इंग्लिश के अलावा देश की अन्य भाषाओं में कमेंट्री के साथ यह मैच देख सकते हैं। PKL 2024: फोन या लैपटॉप पर कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?
इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखी जा सकती है। इसके अलावा आप मैच से जुड़ी खबरें, लाइव अपडेट्स और रिकॉर्ड्स
www.patrika.com पर भी पढ़ सकते हैं।