खेल

Paris Paralympics 2024: टोक्यो के गोल्ड मेडलिस्ट ने बैन लगने के बाद पहली बार तोड़ी चुप्पी, बताया किस वजह से किया गया निलंबित

Paris Paralympics 2024: बीडब्ल्यूएफ ने भगत को 12 महीनों के भीतर तीन बार अपने ठिकाने के बारे में जानकारी नहीं देने के लिए डोपिंग रोधी नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया है।

नई दिल्लीAug 14, 2024 / 11:53 am

Vivek Kumar Singh

Paris Paralympics 2024: टोक्यो पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले प्रमोद भगत पेरिस पैरालंपिक का हिस्सा नहीं हैं। इस स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी को एंटी डोपिंग नियमों का उल्लंघन करने के चलते 18 महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है। इस फैसले के बाद प्रमोद भगत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा, “कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट और बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन द्वारा मुझे पेरिस 2024 पैरालंपिक खेलों में भाग लेने से निलंबित करने के फैसले से मैं बहुत दुखी हूं।

इस वजह से प्रमोद को किया गया बैन

प्रमोद भगत ने कहा, “मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि निलंबन 12 महीने की अवधि के भीतर तीन बार ठिकाने की जानकारी न देने के कारण है, खासकर आखिरी बार तकनीकी गड़बड़ी के कारण है, ना कि कोई गलत काम करने के कारण।” बीडब्ल्यूएफ ने कहा कि कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन (सीएएस) ने भगत को 12 महीनों के भीतर तीन बार अपने ठिकाने के बारे में जानकारी नहीं देने के लिए बीडब्ल्यूएफ डोपिंग रोधी नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया है। एसएल3 श्रेणी में प्रतिस्पर्धा करने वाले भगत ने इस निर्णय के विरुद्ध सीएएस में अपील की, लेकिन सीएएस ने निर्णय को बरकरार रखते हुए निलंबन की पुष्टि की।
इस साल की शुरुआत में भगत ने थाईलैंड में बीडब्ल्यूएफ पैरा-बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में अपना स्वर्ण पदक बरकरार रखा था। इस जीत ने न केवल उन्हें बीडब्ल्यूएफ पैरा-बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में लगातार तीन स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले पैरा-एथलीट बना दिया, बल्कि विश्व चैंपियनशिप में चीनी लिन डैन के पांच खिताबों के रिकॉर्ड की बराबरी भी की। उन्होंने 2009, 2015, 2019, 2022 और 2024 में स्वर्ण पदक जीते हैं। तीन लगातार स्वर्ण पदकों के साथ उनके पदकों की संख्या 14 हो गई है, जिसमें सभी श्रेणियों में छह स्वर्ण, तीन रजत और पांच कांस्य पदक शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: भारतीय टीम में वापसी का ईशान किशन के पास शानदार मौका, 15 अगस्त से खेलेंगे ये टूर्नामेंट

Hindi News / Sports / Paris Paralympics 2024: टोक्यो के गोल्ड मेडलिस्ट ने बैन लगने के बाद पहली बार तोड़ी चुप्पी, बताया किस वजह से किया गया निलंबित

लेटेस्ट खेल न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.