खेल

Vinesh Phogat: विनेश फोगाट ने रचा इतिहास, भारत को पेरिस ओलंपिक में दिलाया चौथा मेडल

Women’s 50kg Wrestling Final: पेरिस ओलंपिक 2024 के वूमेंस 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के सेमीफाइनल में भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने जीत हासिल की है।

नई दिल्लीAug 06, 2024 / 11:01 pm

Vivek Kumar Singh

Vinesh Phogat at Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 के वूमेंस 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के सेमीफाइनल में भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने जीत हासिल की है। उन्होंने क्युबा की अपने से काफी मजबूत पहलवान युसनेइलिस गुजमैन को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली। इस जीत ने भारत के लिए एक और पदक पक्का कर दिया है। विनेश अब 7 अगस्त को फाइनल खेलेंगी। विनेश का कम से कम सिल्वर मेडल तो पक्का हो ही गया है। इससे पहले भारत ने तीनों पदक शूटिंग में जीते हैं।

विनेश ने फिर उठाया अनुभव का फायदा

पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने के इरादे से पहुंची भारतीय महिला स्टार पहलवान ने पहले मुकाबले से शानदार खेल दिखाया और सेमीफाइनल में अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए अपने से ज्यादा ताकतवर क्युबा की पहलवान को 5-0 से धूल चटाई। पहले राउंड में विनेश 1-0 से आगे रहीं और दूसरे राउंड में जब उन्हें अटैक करने के लिए रेफरी ने वॉर्निंग दी तो भारतीय पहलवान पीछे नहीं हटीं और एक साथ 4 अंक लेकर 5-0 की बढ़त बना ली। आखिरी एक मिनट में विरोधी पहलवान युसनेइलिस गुजमैन ने पूरी कोशिश की लेकिन विनेश के इरादों को वह तोड़ नहीं पाईं और एक अंक हासिल करने में भी असफल रहीं।
ओलंपिक रेसलिंग के इतिहास में विनेश फोगाट फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई हैं। विनेश इससे पहले रियो और टोक्यो में निराशा झेल चुकी हैं और बिना पदक के देश लौटीं हैं लेकिन इस बार उन्होंने अपना पदक सुनिश्चित कर लिया है और अब वह गोल्ड मेडल के लिए 7 अगस्त को मैट पर उतरेंगी।
ये भी पढ़ें: ICC नियम के अनुसार ODI मैच टाई होने के बाद होना चाहिए सुपर ओवर, फिर IND vs SL पहले वनडे में क्यों नहीं हुआ ऐसा?

Hindi News / Sports / Vinesh Phogat: विनेश फोगाट ने रचा इतिहास, भारत को पेरिस ओलंपिक में दिलाया चौथा मेडल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.