scriptVinesh Phogat At Paris Olympics: ओलंपिक चैंपियन को हराया, फिर ओकसाना को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची विनेश फोगाट | paris olympics 2024 vinesh phogat beat susaki yui by 3-2 in 50kg womens wrestling qualify for quarterfinal | Patrika News
खेल

Vinesh Phogat At Paris Olympics: ओलंपिक चैंपियन को हराया, फिर ओकसाना को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची विनेश फोगाट

Vinesh Phogat vs Susaki Yui: 50 किग्रा वूमेंस रेसलिंग में भारत की स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट ने टोक्यो ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट जापान की सासाकी युई को हरा दिया।

नई दिल्लीAug 06, 2024 / 04:24 pm

Vivek Kumar Singh

Vinesh Phogat
Vinesh Phogat at Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट ने 50 किग्रा वूमेंस रेसलिंग के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। उन्होंने क्वार्टरफाइनल में यूक्रेन की ओकसाना को 7-5 से हराया। इससे पहले भारत की स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट ने टोक्यो ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट जापान की सासाकी युई को हराया था। मुकाबले की शुरुआत से ही विनेश अपनी रणनीति पर टिकी रहीं और वह आखिरी 20 सेकेंड से पहले तक 2-0 से पीछे थीं। इसके बाद आखिरी 20 सेकेंड का काउंटडाउन शुरू हुआ तो उन्होंने आक्रमण किया और एक ही दाव में 3 अंक लेकर मैच अपने नाम तो किया है साथ ही इतिहास रच दिया।

2 ओलंपिक खेलों से पदक का इंतजार

रियो और टोक्यो ओलंपिक खेलों में निराशा झेलने के बाद विनेश फोगाट ने पेरिस में दृढ़ संकल्प के साथ कदम रखा और पहले ही राउंड में उन्होंने टोक्यो ओलंपिक चैंपियन जापान की युई सुसाकी को हरा दिया। अब विनेश आज ही क्वार्टरफाइनल मुकाबला खेलेंगी। भारतीय पहलवान विनेश फोगाट मंगलवार को यहां पेरिस ओलंपिक के प्री-क्वार्टर फाइनल में चार बार की विश्व चैंपियन जापान की युई सुसाकी पर 3-2 से उलटफेर भरी जीत दर्ज करने के बाद महिलाओं के फ्रीस्टाइल 50 किग्रा के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं। फोगाट पहले राउंड में 0-1 से पीछे चल रही थी लेकिन अंतिम 30 सेकंड में 2 पॉइंटर के साथ स्थिति को अपने पक्ष में कर लिया।

ओक्साना लिवाच से अंतिम 8 का मुकाबला

भारतीय खिलाड़ी अधिकांश मैच में रक्षात्मक थी लेकिन बाद के चरण में उसने चैंप-डी-मार्स एरेना में जीत हासिल करने के लिए खुद को पूरी तरह से लागू किया। विनेश अब दिन के अंत में क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की ओक्साना लिवाच के खिलाफ खेलेंगी। सुसाकी मौजूदा विश्व चैंपियन और टोक्यो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता हैं। वह महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल में निर्विवाद रानी हैं और उन्होंने एक भी अंक गंवाए बिना टोक्यो में स्वर्ण पदक जीता। गौरतलब है कि 2010 के बाद से सुसाकी केवल पांच मुकाबले हारी हैं। दूसरी ओर, विनेश अपने तीसरे ओलंपिक में भाग ले रही हैं। 2016 के रियो ओलंपिक में वह चोट के कारण मामूली अंतर से कांस्य पदक जीतने से चूक गईं।
टोक्यो ओलंपिक में, वह 53 किग्रा क्वार्टर फाइनल में वेनेसा कलादज़िंस्काया से हार गईं। कलादज़िंस्काया के सेमीफाइनल में हारने के बाद टूर्नामेंट में उनका रहना समाप्त हो गया, जिससे भारतीय के लिए रेपेचेज की उम्मीदें खत्म हो गईं। इससे पहले विनेश 48 किलोग्राम और 53 किलोग्राम भार वर्ग में हिस्सा ले चुकी हैं। इस बार पेरिस में वह पहली बार 50 किग्रा में हिस्सा ले रही हैं।

Hindi News / Sports / Vinesh Phogat At Paris Olympics: ओलंपिक चैंपियन को हराया, फिर ओकसाना को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची विनेश फोगाट

ट्रेंडिंग वीडियो