Vinesh Phogat ने फाइनल में बनाई थी जगह
विनेश 50 किलोवर्ग के महिला कुश्ती में सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में पहुंच चुकी थी, लेकिन जब फाइनल मुकाबले से पहले उनका फिर से वजन किया गया तो वो तय वेट कैटेगरी से मात्र 100 ग्राम अधिक थी और उन्हें उनके करियर के सबसे बड़े मुकाबले से पहले अयोग्य घोषित कर दिया। या यूं कह लीजिए 100 ग्राम के बोझ तले विनेश के साथ-साथ करोड़ों हिन्दुस्तानी की उम्मीद दब गई। जिस खिलाड़ी ने फाइनल में पहुंचने के लिए विश्व चैंपियन समेत तीन दिग्गजों को पटखनी दी और जीत की हैट्रिक के साथ फाइनल में जगह बनाई, वो समय की चोट खाकर स्वदेश खाली हाथ लौटकर आएंगी। विनेश ने तो अब कुश्ती से संन्यास ही ले लिया है। ऐसा नहीं है कि इस ओलंपिक में केवल विनेश फोगाट ही भाग्य से नहीं लड़ पायी। उनसे पहले भारतीय पहलवान निशा दहिया चोट के कारण क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गई , जबकि बैडमिंटन में लक्ष्य सेन और वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू भी मेडल के बेहद करीब थे, लेकिन उन्हें भाग्य का साथ नहीं मिला। चाहे विनेश हो, लक्ष्य सेन, निशा या फिर मीराबाई चानू… ये सभी खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक में अपने-अपने खेलों और भारत के लिए मेडल के प्रबल दावेदार थे। मगर, मेडल के बेहद करीब आकर भी इन खिलाड़ियों को भाग्य का साथ नहीं मिला और पेरिस ओलंपिक में अपने शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ेगा।