खेल

Paris Olympics 2024: खेलों के दूसरे दिन शूटिंग से आएगा पदक? इन खेलों में दाव पेश करेगा भारत, देखें पूरा शेड्यूल

Paris Olympics 2024 Day 2 Schedule: खेलों के महाकुंभ के दूसरे दिन 10 मीटर एयर राइफल और पिस्टल इवेंट में देश के पदक की उम्मीद होगी तो बॉक्सिंग और आर्चरी के मेडल राउंड भी खेले जाएंगे।

नई दिल्लीJul 27, 2024 / 09:36 pm

Vivek Kumar Singh

Paris Olympics 2024: 27 जुलाई को मनु भाकर ने महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल के लिए क्वालीफाई किया और शूटर्स के निराशाजनक प्रदर्शन को भुलाने की कोशिश की। मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में मजबूत शुरुआत की और महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के क्वालीफिकेशन राउंड में 580-27x का स्कोर बनाकर तीसरे स्थान पर रहीं और फाइनल में जगह पक्की की। अब फैंस की उम्मीदें दूसरे दिन पर है, जहां शूटिंग के दो मेडल स्पर्धाओं का आयोजन होगा। इसके अलावा जानें किस किस इवेंट में भारतीय खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे?

पेरिस ओलंपिक में 28 जुलाई को भारत का शेड्यूल

तीरंदाजी – महिला टीम राउंड ऑफ़ 16 से पदक राउंड (दोपहर 1 बजे)
बैडमिंटन – पुरुष, महिला एकल और युगल समूह चरण (दोपहर 12 बजे)
मुक्केबाजी – पुरुषों का 71 किग्रा, महिलाओं का 50 किग्रा (दोपहर 2.30 बजे)
रोइंग – पुरुषों का एकल स्कल्स रेपेचेज राउंड (दोपहर 12.30 बजे)
शूटिंग – 10 मीटर एयर राइफल महिला क्वालिफिकेशन (दोपहर 12.45 बजे)
शूटिंग – 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष फाइनल (दोपहर 1 बजे)
शूटिंग – 10 मीटर एयर राइफल पुरुष क्वालीफिकेशन (दोपहर 2.45 बजे)
शूटिंग – 10 मीटर एयर पिस्टल महिला फाइनल (दोपहर 3.30 बजे)
तैराकी – पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक हीट्स, पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक एसएफ, महिलाओं की 200 मीटर फ्रीस्टाइल हीट्स, महिलाओं की 200 मीटर फ्रीस्टाइल एसएफ (दोपहर 2.30 बजे)
टेबल टेनिस – पुरुष और महिला एकल, राउंड ऑफ 64 (दोपहर 1.30 बजे)
टेनिस – पुरुष एकल और युगल का पहला राउंड (दोपहर 3.30 बजे)
ये भी पढ़ें: Manu Bhaker ने पेरिस ओलंपिक के 10 मीटर एटर पिस्टल इवेंट के फाइनल में बनाई जगह, रिदम सांगवान चूकीं

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Paris Olympics 2024: खेलों के दूसरे दिन शूटिंग से आएगा पदक? इन खेलों में दाव पेश करेगा भारत, देखें पूरा शेड्यूल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.