टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली लवलीना बोरगोहेन वूमेंस 75 KG में नॉर्वे की सुन्निवा हॉफस्टेड के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेंगी। इसके बाद क्वार्टरफाइनल में उनका सामना चीन की ली कियान से हो सकता है। जैस्मिन लाम्बोरिया को 57 KG के अपने पहले मुकाबले में टोक्यो 2020 की रजत पदक विजेता फिलीपींस की नेस्टी पेटेसियो के खिलाफ रिंग में उतरना होगा। एशियन गेम्स की कांस्य पदक विजेता प्रीति पवार पहले राउंड में किम अन्ह से लड़ेंगी। अमित पंघल और निशांत देव राउंड ऑफ 16 में बाई मिली।
Paris Olympics 2024 में भारतीय बॉक्सर्स का ड्रॉ
वूमेंस 50 KG: निकहत जरीन vs मैक्सी कैरिना क्लोएत्ज़र (GER) – राउंड ऑफ 32वूमेंस 54 KG: प्रीति पवार बनाम वो थी किम अन्ह (VIE) – राउंड ऑफ 32
वूमेंस 57 KG: जैस्मीन लम्बोरिया बनाम नेस्टी पेटेसियो (PHI) – राउंड ऑफ 32
वूमेंस 75 KG: राउंड ऑफ 16: लवलीना बोरगोहेन बनाम सुन्निवा हॉफस्टैड (NOR) – राउंड ऑफ 16
मेंस 51 KG: राउंड ऑफ 16: अमित पंघाल बनाम पैट्रिक चिनयेम्बा (ZAM) – राउंड ऑफ 16
मेंस 71 KG: राउंड ऑफ 16: निशांत देव बनाम जोस रोड्रिग्ज टेनोरियो (ECU) – राउंड ऑफ 16