खेल

Paris Olympics 2024: Arjun Babuta ने आखिरी समय पर गंवाया मेडल, 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में चौथे स्थान पर रहे

Olympics 2024: शूटिंग में भारतीय निशानेबाज अर्जुन बबुता पदक से चूक गए। आखिरी सीरीज से पहले वह कांस्य पदक के रेस में शामिल थे लेकिन आखिरी सीरीज में और आखिरी शॉट में खराब निशाने ने उनसे पदक छीन लिया।

नई दिल्लीJul 29, 2024 / 05:14 pm

Vivek Kumar Singh

Olympics 2024: शूटिंग में भारतीय निशानेबाज अर्जुन बाबुता पदक से चूक गए। आखिरी सीरीज से पहले वह कांस्य पदक के रेस में शामिल थे लेकिन आखिरी सीरीज में और आखिरी शॉट में खराब निशाने ने उनसे पदक छीन लिया। अर्जुन बाबुता फाइनल में चौथे स्थान पर रहे। उन्होंने 208.4 का स्कोर किया। एक समय बाबुता दूसरे स्थान पर भी आ गए थे लेकिन क्रोएशिया, स्विडन और चाइनीज निशानेबाजों ने आखिरी राउंड में अपनी लय बरकरार रखी और पदक हासिल किया। चीन के शेंग लिहाओ ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया तो विक्टर लिंडग्रेन ने रजत और क्रोएशिया के मिरन मारकिक ने कांस्य पर कब्जा जमाया।
इससे पहले दूसरे दिन पेरिस ओलंपिक में अर्जुन बाबूता ने पुरुषों के 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। बाबूता क्वालिफिकेशन राउंड में कुल 630.1 अंकों के साथ सातवें स्थान पर रहे, जबकि उनके साथी संदीप सिंह 629.3 अंकों के साथ 12वें स्थान पर रहने के बाद आगे बढ़ने में असफल रहे। रविवार को महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में मनु भाकर द्वारा ऐतिहासिक कांस्य पदक जीतने के बाद बाबूता का लक्ष्य सोमवार को शूटिंग में भारत के लिए दूसरा पदक लाना था। हालांकि वह इससे चूक गए

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Paris Olympics 2024: Arjun Babuta ने आखिरी समय पर गंवाया मेडल, 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में चौथे स्थान पर रहे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.