scriptPAK vs NZ: पाकिस्तान के खिलाफ ब्रेसवेल ने बदल दी विनिंग टीम, लाहौर में बाबर ने टॉस जीतकर चुनी फील्डिंग | pak vs nz 4th t20 playing 11 michael bracewell change his winning combination pakistan vs new zealand | Patrika News
खेल

PAK vs NZ: पाकिस्तान के खिलाफ ब्रेसवेल ने बदल दी विनिंग टीम, लाहौर में बाबर ने टॉस जीतकर चुनी फील्डिंग

PAK vs NZ 4th T20I: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला लाहौर में खेला जा रहा है। बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

नई दिल्लीApr 25, 2024 / 08:48 pm

Vivek Kumar Singh

PAK vs NZ 4th T20i
PAK vs NZ 4th T20 Updates: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पाकिस्तान की टीम में मोहम्मद आमिर और फखर जमान की वापसी हुई है तो न्यूजीलैंड ने प्लेइंग 11 में 3 बदलाव कर दिए हैं।
इससे पहले तीनों मुकाबले रावलपिंडी में खेले गए थे। चौथा और पांचवां मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में चौथे टी20 के लिए दोनों टीमों ने अपनी अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव किए हैं। सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था तो दूसरे मैच में पाकिस्तान ने जीत हासिल की थी। तीसरा मुकाबला न्यूजीलैंड ने जीतकर सीरीज में बराबरी हासिल कर ली। अब चौथे मुकाबले को जीतने वाली टीम सीरीज में बढ़त हासिल कर लेगी।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

टिम रॉबिन्सन, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जोश क्लार्कसन, ईश सोढ़ी, जैकब डफी, बेन सियर्स और विलियम ओ’रूर्के।

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

सैम अयूब, बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, उस्मान खान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, इमाद वसीम, उसामा मीर, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर और जमान खान।

Hindi News / Sports / PAK vs NZ: पाकिस्तान के खिलाफ ब्रेसवेल ने बदल दी विनिंग टीम, लाहौर में बाबर ने टॉस जीतकर चुनी फील्डिंग

ट्रेंडिंग वीडियो