इससे पहले तीनों मुकाबले रावलपिंडी में खेले गए थे। चौथा और पांचवां मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में चौथे टी20 के लिए दोनों टीमों ने अपनी अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव किए हैं। सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था तो दूसरे मैच में पाकिस्तान ने जीत हासिल की थी। तीसरा मुकाबला न्यूजीलैंड ने जीतकर सीरीज में बराबरी हासिल कर ली। अब चौथे मुकाबले को जीतने वाली टीम सीरीज में बढ़त हासिल कर लेगी।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
टिम रॉबिन्सन, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जोश क्लार्कसन, ईश सोढ़ी, जैकब डफी, बेन सियर्स और विलियम ओ’रूर्के। पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
सैम अयूब, बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, उस्मान खान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, इमाद वसीम, उसामा मीर, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर और जमान खान।