scriptParis Olympics 2024: नीरज चोपड़ा को मिल सकता है जैवलिन थ्रो का गोल्ड मेडल, पाकिस्तानी एथलीट का हुआ डोप टेस्ट | olympics 2024 neeraj chopra likely to get gold medal if arshad nadeem fail in dope test | Patrika News
खेल

Paris Olympics 2024: नीरज चोपड़ा को मिल सकता है जैवलिन थ्रो का गोल्ड मेडल, पाकिस्तानी एथलीट का हुआ डोप टेस्ट

Arshad Nadeem Test Dope Test: जैवलिन थ्रो का मुकाबला खत्म होने के बाद मेडल जीतने वाले तीनों खिलाड़ियों को स्टेडियम में रोका गया। इसके बाद उनका डोप टेस्ट किया गया।

नई दिल्लीAug 09, 2024 / 04:42 pm

Vivek Kumar Singh

Neeraj Chopra
Neeraj Chopra At Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में जैवलिन थ्रो का फाइनल बेहद रोमांचक रहा। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया, जबकि सीजन के अपने बेस्ट थ्रो के साथ नीरज चोपड़ा को गुरुवार रात रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। पूरा हिंदुस्तान नीरज चोपड़ा से गोल्ड जीतने की उम्मीद कर रहा था लेकिन अरशद नदीम के अविश्वसनीय थ्रो ने पाकिस्तान को ओलंपिक इतिहास का पहला इंडिविजुअल गोल्ड मेडल दिला दिया। अब अरशद नदीम के साथ तीनों मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों का डोप टेस्ट किया गया है और अगर पाकिस्तानी एथलीट इसमें फेल हो जाते हैं तो नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल जीत लेंगे।

क्वालीफाइंग राउंड में रहे थे टॉप पर

नीरज चोपड़ा जो क्वालीफाइंग में 89.34 मीटर के शानदार प्रयास के साथ फाइनल में स्वर्ण के प्रबल दावेदार थे, लेकिन उन्हें भाग्य का साथ नहीं मिला। पदक मुकाबले में नीरज ने 89.45 मीटर जैवलिन फेंका, लेकिन यह मौजूदा विश्व चैंपियन और डायमंड लीग फाइनल विजेता के लिए पर्याप्त साबित नहीं हुआ क्योंकि पाकिस्तान के अरशद नदीम ने नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाकर स्वर्ण पदक जीतकर उन्हें पछाड़ दिया। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर के थ्रो के साथ नया ओलंपिक रिकॉर्ड स्थापित किया।
92.97 मीटर के विशाल थ्रो ने नदीम को शीर्ष स्थान पर पहुंचा दिया और वह 88, 72, 79.40 मीटर और 84.87 मीटर के थ्रो के साथ उस स्थान पर बने रहे और फिर 91.79 मीटर के थ्रो के साथ प्रतियोगिता समाप्त की। यह दूसरी बार था जब किसी ने ओलंपिक में दो बार 90 मीटर का आंकड़ा पार किया। वह ओलंपिक में व्यक्तिगत प्रतियोगिताओं में पाकिस्तान के पहले स्वर्ण पदक विजेता बन गए हैं। ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 88.54 मीटर दूर जैवलिन फेंक कर कांस्य पदक जीता।

Hindi News / Sports / Paris Olympics 2024: नीरज चोपड़ा को मिल सकता है जैवलिन थ्रो का गोल्ड मेडल, पाकिस्तानी एथलीट का हुआ डोप टेस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो