bell-icon-header
खेल

Neeraj Chopra: हाथ टूटा, फिर भी नहीं मानी हार और फेंक दिया डायमंड लीग में इतना दूर भाला, नीरज चोपड़ा ने खुद खोला राज़

Neeraj Chopra Big Statement: डायमंड लीग में शनिवार की देर रात को नीरज चोपड़ा ने 87.86 मीटर का थ्रो किया और एंडरसन पीटर्स के बाद दूसरा स्थान हासिल किया।

नई दिल्लीSep 16, 2024 / 04:55 pm

Vivek Kumar Singh

Neeraj Chopra: भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने खुलासा किया कि वह शनिवार रात के डायमंड लीग फाइनल में टूटी हुई हाथ की हड्डी के साथ हिस्सा ले रहे थे। नीरज सात खिलाड़ियों के बीच हुए फाइनल मुकाबले में ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स से सिर्फ एक सेंटीमीटर के अंतर से पीछे रहकर दूसरे स्थान पर रहे। नीरज ने तीसरी कोशिश में 87.86 मीटर की दूरी हासिल की, जबकि पीटर्स ने अपनी पहली कोशिश में 87.87 मीटर का थ्रो किया। जर्मनी के जूलियन वेबर ने 85.97 मीटर का थ्रो कर तीसरा स्थान हासिल किया। नीरज ने खुलासा किया कि इसी हफ्ते ट्रेनिंग के दौरान उनके बाएं हाथ की हड्डी टूट गई थी। इससे पहले नीरज चोपड़ा हाल ही में हुए पेरिस ओलंपिक के दौरान ग्रोइन में तकलीफ से जूझ रहे थे। उन्होंने पेरिस ओलंपिक में रजत पदक हासिल किया था। एंडरसन पीटर्स को पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक मिला था। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने इस इवेंट में ओलंपिक रिकॉर्ड बनाकर गोल्ड मेडल हासिल किया था।

सोशल मीडिया पर नीरज का बड़ा खुलासा

नीरज चोपड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बताया, “2024 का सीजन खत्म होने के बाद, मैं उन चीजों के बारे में सोच रहा हूं जो मैंने इस साल सीखी। इनमें शामिल है- सुधार, चुनौतियां, मानसिकता और अन्य चीजें। मुझे सोमवार को ट्रेनिंग के दौरान चोट लगी थी और एक्स-रे में पता चला कि बाएं हाथ की चौथी हड्डी टूट गई है। यह मेरे लिए एक और दर्द भरी चुनौती थी। लेकिन मेरी टीम की मदद से मैं ब्रुसेल्स में हिस्सा ले पाया।” नीरज ने आगे कहा, “यह इस साल का आखिरी मुकाबला था और मैं अपना सीजन ट्रैक पर खत्म करना चाहता था। भले ही मैं अपनी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया, लेकिन यह सीजन मेरे लिए सीखने वाला रहा। अब मैं पूरी तरह फिट होकर वापस लौटने के लिए प्रतिबद्ध हूं। आप सभी के समर्थन के लिए धन्यवाद। 2024 ने मुझे एक बेहतर एथलीट और इंसान बनाया है। अब मिलेंगे 2025 में।”

2021 टोक्यो ओलंपिक में जीता था गोल्ड

26 वर्षीय नीरज ने 2022 में डायमंड लीग ट्रॉफी जीती थी और पिछले साल दूसरे स्थान पर रहे थे। टोक्यो ओलंपिक चैंपियन नीरज का इस सीजन का सबसे अच्छा थ्रो पिछले महीने डायमंड लीग के मुकाबले में आया था, जहां उन्होंने 89.49 मीटर का थ्रो किया था। गौरतलब है कि नीरज अपने करियर में अभी एक बार भी 90 मीटर की थ्रो नहीं कर पाए हैं। पेरिस ओलंपिक के नतीजों के बाद उन्होंने कहा था कि अब वह वक्त आ चुका है जब उनको इस ओर (90 मीटर थ्रो) ध्यान देना होगा।
ये भी पढ़ें:

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Neeraj Chopra: हाथ टूटा, फिर भी नहीं मानी हार और फेंक दिया डायमंड लीग में इतना दूर भाला, नीरज चोपड़ा ने खुद खोला राज़

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.