पेरिस ओलंपिक 2024 के क्लोजिंग सेरेमनी के एक दिन पहले सोशल मीडिया पर नीरज चोपड़ा की मनु भाकर और उनकी मां के साथ कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हुईं। इसमें नीरज चोपड़ा, मनु भाकर और उनकी मां से मुलाकात करते दिख रहे थे। उन्हीं तस्वीरों की वजह से नीरज और मनु को लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह की बातें होनी शुरू हो गईं। हालांकि अब उन सभी अफवाहों पर विराम लग चुका है। मनु भाकर के पिता ने उन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है।