scriptLakshya Sen: Paris Olympics 2024 में लक्ष्य सेना ने रचा इतिहास, बैडमिंटन सिंगल्स के सेमीफाइनल में बनाई जगह | lakshya sen beats tien chen chou in men singles badminton at paris olympics 2024 to qualify semifinal | Patrika News
खेल

Lakshya Sen: Paris Olympics 2024 में लक्ष्य सेना ने रचा इतिहास, बैडमिंटन सिंगल्स के सेमीफाइनल में बनाई जगह

Lakshya Sen Enters Semifinal: ओलंपिक खेलों के इतिहास में पहली बार किसी भारतीय पुरुष खिलाड़ी ने बैडमिंटन सिंगल्स के सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

नई दिल्लीAug 02, 2024 / 11:20 pm

Vivek Kumar Singh

Lakshya Sen at Olympics 2024
Lakshya Sen at Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में शुक्रवार को उत्तराखंड के लक्ष्य सेन ने कमाल कर दिया और पुरुष बैडमिंटन सिंगल्स के सेमीफाइनल में जगह बना लिया। ओलंपिक इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी भारतीय पुरुष खिलाड़ी ने बैडमिंटन सिंगल्स के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले पारुपल्ली कश्यप क्वार्टरफाइनल तक पहुंचने में सफल रहे थे। लक्ष्य सेन ने पहले गेम को गंवाने के बाद दमदार खेल दिखाया और दूसरे-तीसरे गेम को जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। भारतीय स्टार ने यह मुकाबला 19-21, 21-15, 21-12 से अपने नाम किया।

संबंधित खबरें

पहले गेम में लक्ष्य सेन ने दी कड़ी टक्कर

पेरिस ओलंपिक खेलों के 7वें दिन भारत के हाथ से कई पदक निकलते दिखे को हॉकी टीम ने 52 साल के बाद ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रचा। इसके बाद आर्चरी में ओलंपिक इतिहास का पहला पदक आते आते रह गया और अंकिता भगत-धीरज बोमादेवरा की जोड़ी सेमीफाइनल हारने के बाद कांस्य पदक मैच भी हार गई। इसके बाद सबकी नजरें लक्ष्य सेन पर टिक गईं जो पीवी सिंधु, एचएस प्रणॉय और सात्विक-चिराग जैसे दिग्गजों के बाहर होने के बाद बैडमिंटन से उम्मीदों का बोझ लिए हुए थे। शुरुआत उम्मीद मुताबिक नहीं रही और पहले ही गेम में धमाकेदार और तेज तर्रार खेल दिखाने के बावजूद 22 साल के भारतीय खिलाड़ी 19-21 से हार गए।

Hindi News / Sports / Lakshya Sen: Paris Olympics 2024 में लक्ष्य सेना ने रचा इतिहास, बैडमिंटन सिंगल्स के सेमीफाइनल में बनाई जगह

ट्रेंडिंग वीडियो