खेल

Javelin Throw Final Live Streaming: ओलंपिक का अपना बेस्ट थ्रो कर फाइनल में नीरज चोपड़ा, जानें 8 अगस्त को कहां और कितने बजे से देखें गोल्ड मेडल मैच

Neeraj Chopra Gold Medal Match Live Streaming: पेरिस ओलंपिक के जैवलिन थ्रो क्वालीफिकेशन राउंड के पहले ही अटेम्प्ट में नीरज चोपड़ा ने 89.34 मीटर थ्रो किया।

नई दिल्लीAug 06, 2024 / 04:55 pm

Vivek Kumar Singh

Paris Olympics 2024, Javelin Throw Gold Medal Match Live: मौजूदा ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा मंगलवार को स्टेड डी फ्रांस में पेरिस ओलंपिक में ग्रुप बी क्वालीफिकेशन के पहले प्रयास में 89.34 मीटर की शानदार थ्रो के साथ पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गए। टोक्यो ओलंपिक में ट्रैक एंड फील्ड में भारत के लिए पहला व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज ने अपने पहले थ्रो में 84 मीटर के स्वचालित क्वालीफिकेशन मार्क को बड़े अंतर से पार करके अपने खिताब की रक्षा की शानदार शुरुआत की। यह इस सीजन का उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो भी था और सभी ग्रुप में फाइनल के लिए सीधे क्वालीफिकेशन हासिल करने वाले खिलाड़ियों में सबसे बड़ा थ्रो भी था।

2022 में फेंका था करियर का बेस्ट थ्रो

मौजूदा विश्व और एशियाई खेलों के चैंपियन नीरज अभी तक स्वीडन में 30 जून, 2022 को स्टॉकहोम डायमंड लीग में हासिल किए गए 89.94 मीटर के करियर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो को पार नहीं कर पाए हैं। ग्रुप ए में, भारत के किशोर कुमार जेना, हालांकि, अपने पहले प्रयास में 80.73 मीटर का सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने के बाद फाइनल में पहुंचने में असफल रहे। तीसरे प्रयास में उन्होंने 80.21 मीटर थ्रो करने से पहले दूसरा थ्रो फाउल किया। ग्रुप बी में ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स और पाकिस्तान के अरशद नदीम भी 84 मीटर के निशान से ऊपर थ्रो करके फाइनल में पहुंचे। दोनों एथलीटों ने अपने शुरुआती प्रयासों में यह उपलब्धि हासिल की।
पीटर्स ने 88.63 मीटर थ्रो किया, जबकि नदीम का प्रयास 86.59 मीटर थ्रो के साथ ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहा, इस प्रकार चोपड़ा से पीछे रहा। इससे पहले ग्रुप ए क्वालीफिकेशन में केन्या के जूलियस येगो और चेक गणराज्य के जैकब वडलेज ने क्रमश: 85.97 मीटर और 85.63 मीटर की थ्रो फेंकी, जिससे उन्हें फाइनल के लिए सीधे क्वालीफिकेशन मिला। जर्मनी के जूलियन वेबर ने भी 87.76 मीटर की थ्रो फेंककर क्वालीफिकेशन हासिल किया। 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता नीरज गुरुवार (8 अगस्त) को ओलंपिक में दो व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बनने का लक्ष्य रखेंगे।

जैवलिन थ्रो का गोल्ड मेडल मैच कब देखें?

नीरज चोपड़ा अब अपने खिताब को डिफेंड करने के लिए 8 अगस्त को दोबारा ट्रैक पर उतरेंगे। नीरज टोक्यो ओलंपिक के चैंपियन हैं और इस बार भी पूरे देश को उनसे गोल्ड की उम्मीद है। नीरज चोपड़ा का मैच स्पोर्ट्स 18, डीडी स्पोर्ट्स के अलावा जियो सिनेमा ऐप पर देखा जा सकता है। यह मैच 8 अगस्त को भारतीय समयानुसार रात 11.50 बजे से शुरू होगा।

Hindi News / Sports / Javelin Throw Final Live Streaming: ओलंपिक का अपना बेस्ट थ्रो कर फाइनल में नीरज चोपड़ा, जानें 8 अगस्त को कहां और कितने बजे से देखें गोल्ड मेडल मैच

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.