खेल

जयपुर ने गुरुग्राम को हरा केवीएस राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता जीती

वैज्ञानिक और विद्यालय प्रबंधन समिति (केवी डीआरडीओ) की नामित अध्यक्ष वर्षा अग्रवाल समापन समारोह की मुख्य अतिथि रहीं। केवीएस क्षेत्रीय कार्यालय, बेंगलूरु की सहायक आयुक्त हेमा के ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की।

बैंगलोरSep 13, 2024 / 06:56 pm

Nikhil Kumar

सी. वी. रमन नगर स्थित केंद्रीय विद्यालय डीआरडीओ में लडक़ों (अंडर-17) के लिए कबड्डी की 53वीं केवीएस राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता समाप्त हो गई। जयपुर क्षेत्र प्रतियोगिता का चैंपियन बना जबकि गुरुग्राम दूसरे और चेन्नई तीसरे स्थान पर रहा। 44 अंकों के साथ जयपुर की टीम ने गुरुग्राम की टीम (33 अंक) को हराया। देश भर के केंद्रीय विद्यालयों के 23 क्षेत्रों की टीमों ने इसमें भाग लिया।
वैज्ञानिक और विद्यालय प्रबंधन समिति (केवी डीआरडीओ) की नामित अध्यक्ष वर्षा अग्रवाल समापन समारोह की मुख्य अतिथि रहीं। केवीएस क्षेत्रीय कार्यालय, बेंगलूरु की सहायक आयुक्त हेमा के ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। हेमा ने छात्रों के समग्र विकास में खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने विजेताओं को बधाई दी और सभी प्रतिभागियों को शिक्षा और खेल दोनों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया।
वर्षा अग्रवाल ने प्रतियोगिता में उल्लेखनीय खेल भावना और दृढ़ता दिखाने के लिए छात्रों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि खेल और जीवन दोनों में सफलता प्राप्त करने के लिए लगातार कड़ी मेहनत और समर्पण महत्वपूर्ण है।केवी डीआरडीओ के विद्यार्थियों ने एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसमें जीवंत नृत्य प्रस्तुति के माध्यम से भारतीय परम्पराओं की समृद्ध विविधता को प्रदर्शित किया गया। केवी डीआरडीओ के प्रिंसिपल एव. नारायण राव ने अतिथियों का स्वागत किया।

Hindi News / Sports / जयपुर ने गुरुग्राम को हरा केवीएस राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता जीती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.