बेंगलूरु। पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले क्रिस मॉरिस इस सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलेंगे। दिल्ली डेयरडेविल्स ने उन्हें 7 करोड़ की बड़ी रकम चुका कर खरीदा है। आपको बता दें कि आईपीएल 9 की नीलामी के लिए मॉरिस की बेस प्राइस केवल 50 लाख रुपए थी। पिछले साल वे केवल 1.4 करोड़ रुपए में बिके थे।
आईपीएल 8 में क्रिस मॉरिस ने कुल 11 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 13 विकेट लेने के साथ ही 76 रन भी बनाए थे। इस दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज ने राजस्थान रॉयल्स के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से भी आईपीएल खेला है। यह दोनों ही टीमें वर्ष 2016 और 2017 के आईपीएल सीजन के लिए बैन की जा चुकी हैं।
Hindi News / Sports / 50 लाख के मॉरिस का लगा जैकपॉट, बोली 7 करोड़ पर जा कर थमी