scriptIPL 2024: इस गेंदबाज को हल्के में लेना पड़ा पंजाब के लिए भारी, 142 पर हुई ढेर | ipl 2024 pbks vs gt sai kishhor 4 wicket destroyed punjab kings batting line up harpreet brar noor ahmed rashid khan | Patrika News
खेल

IPL 2024: इस गेंदबाज को हल्के में लेना पड़ा पंजाब के लिए भारी, 142 पर हुई ढेर

Indian Premier League 2024 के 37वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के बल्लेबाज अपने घर में ही रनों के लिए तरसते नजर आए और 20 ओवर में सिर्फ 142 रन पर ढेर हो गई।

नई दिल्लीApr 21, 2024 / 09:34 pm

Vivek Kumar Singh

Sai Kishore vs Punjab Kings
IPL 2024, PBKS vs GT Match Score Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 37वां मुकाबला चंडीगड़ के मुल्लनपुर स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवर में 142 रन बनाने में सफल रही। अच्छी शुरुआत के बाद पंजाब के मिडल ऑर्डर बल्लेबाजों ने खराब खेल दिखाया लेकिन लोवर ऑर्डर में हरप्रीत बराड़ ने लाज बचाई और 12 गेंदों में 29 रन की तूफानी पारी खेली। इस पारी ने पंजाब को 140 के पार पहुंचाने में मदद की। अब गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 143 रन बनाने होंगे।
पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन से टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत अच्छी रही और कप्तान सैम करन और प्रभसिमरन सिंह ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। हालांकि इसके बाद विकेटों की पतझड़ शुरू हुई और 100 रन के भीतर टीम ने 7 विकेट गंवा दिए। जिस टीम ने 52 रन तक एक विकेट नहीं गंवाया, उसने अगले 47 रन और बनाने में 7 विकेट गंवा दिए।

हरप्रीत बराड़ ने बचाई पंजाब की लाज

हरप्रीत बराड़ और हरप्रीत सिंह भाटिया ने पंजाब की लाज बचाई और आखिरी ओवरों में कुछ अच्छे शॉट्स के दम पर टीम को 140 के पार पहुंचाया। 20 ओवर में पंजाब किंग्स की टीम 142 पर सिमट गई। साई किशोर ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। नूर अहमद ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 तो मोहित शर्मा ने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

Hindi News/ Sports / IPL 2024: इस गेंदबाज को हल्के में लेना पड़ा पंजाब के लिए भारी, 142 पर हुई ढेर

ट्रेंडिंग वीडियो