खेल

IPL 2024: लखनऊ ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, चेन्नई ने इस धाकड़ ओपनर को ही कर दिया प्लेइंग 11 से बाहर

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऋतुराज गायकवाड़ लगातार 7वीं बार टॉस हा गए।

नई दिल्लीApr 23, 2024 / 07:25 pm

Vivek Kumar Singh

Chennai Super Kings vs Lucknow Super Giants: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मुकाबले में लखनऊ की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है तो चेन्नई की टीम में रचिन रविंद्र की जगह डेरिल मिचेल की वापसी हुई है। इस मैच में ऋतुराज गायकवाड टॉस हार गए और यह लगातार सातवां मौका था, जब वह टॉस जीतने में नाकामयाब रहे।

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन

अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान और मथीशा पथिराना।

लखनऊ सुपर जाइंट्स की प्लेइंग इलेवन

क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर और कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान और यश ठाकुर।
लखनऊ सुपर जाइंट्स के सब्सटीट्यूट्स: देवदत्त पडिक्कल, अर्शिन कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम, युद्धवीर सिंह चरक और मणिमारन सिद्धार्थ।

चेन्नई सुपर किंग्स के सब्सटीट्यूट्स: समीर रिज़वी, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, रचिन रवींद्र और मिचेल सेंटनर।
ये भी पढ़ें: Mumbai Indians भी प्लेऑफ से बाहर? हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस का बुरा हाल

Hindi News / Sports / IPL 2024: लखनऊ ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, चेन्नई ने इस धाकड़ ओपनर को ही कर दिया प्लेइंग 11 से बाहर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.