रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सुनील नरेन और फिल साल्ट ने पारी की शुरुआत की और 4 ओवर में टीम कौ 50 के पार पहुंचा दिया। 5वें ओवर में फिल साल्ट 48 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 14 गेंदों का सामना किया और 7 चौकों के साथ 3 छक्के लगाए। अगले ओवर में सुनील नरेन भी आउट हो गए। अंगकृष रघुवंशी भी 3 रन बनाकर चलते बने।
रमनदीप ने 9 गेंदों में कूट दिए 24 रन
वेंकटेश अय्यर और श्रेयस अय्यर ने मिलकर टीम को 100 के करीब पहुंचाया लेकिन टीम के शतक होने से पहले कैमरन ग्रीन ने वेंकटेश को पवेलियन की राह दिखा दी। इसके बाद श्रेयस अय्यर ने रिंकू सिंह के साथ मिलकर अपना शतक पूरा किया और टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया। रिंकू के आउट होने के बाद श्रेयस भी 50 रन बनाते ही पवेलियन लौट गए। आखिर में रमनदीप सिंह ने 9 गेंदों में 24 और आंद्रे रसेल ने 27 रन बनाकर टीम को 222 तक पहुंचाया।