हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम इस साल जुलाई में एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका से हार गई थी। आठ विकेट से मिली इस हार के बाद टीम की खूब आलोचना हुई और वे अपना आठवां एशियाई खिताब चूक गई। 3 अक्टूबर से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट के पहले मैच में बांग्लादेश का सामना स्कॉटलैंड से होगा। उसी दिन दूसरे मैच में पाकिस्तान का सामना श्रीलंका से होगा। ये दोनों मैच शारजाह में खेले जाएंगे। भारतीय टीम अपना पहला मैच दुबई में 4 अक्टूबर को खेलेगी। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।
6 अक्टूबर को IND vs PAK T20 Match खेला जाएगा
भारत और पाकिस्तान की महिला
क्रिकेट टीमें आपना दूसरा मैच 6 अक्टूबर को खेलेंगी। दोनों टीमें दुबई में आमने सामने होंगी। यह मैच दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा। इन सभी मैचों को भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है। दक्षिण अफ्रीका में आयोजित टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में भारत सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गया था। भारत की नजर इस टीम से पुराना हिसाब चुकता करने पर होगी।