टोक्यो से भी बड़ा दल जाएगा पेरिस?
इस बार टीम इंडिया इससे भी बड़ा दल भेजने की तैयारी में है और अब तक 60 एथलीट्स पेरिस ओलंपिक का कोटा हासिल कर चुके हैं। बैडमिंटन में सात्विकसाईराज रैंकिरेड्डी और चिराग शेट्टी ने पिछले कुछ सालों में अच्छा प्रदर्शन किया है तो सिंगल्स में लक्ष्य सेन ने अलग पहचान बनाई है। पीवी सिंधु और एचएस प्रणॉय से भी इस बार पदक की उम्मीद होगी। प्रियंका गोस्वामी पिछले ओलंपिक में मामूली अंतर से चुक गई थीं इस बार वह पदक के साथ देश लौटना चाहेंगी। चाइनीज पैडलर्स से पार पाने में सफल रहे तो भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ियों को भी पदक मिल सकता है।
टोक्यो ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाले भारतीय
मिराबाई चानू: सिल्वर मेडल- वेटलिफ्टिंगलवलिना बोर्गोहेन: ब्रॉन्ज मेडल- बॉक्सिंह
पीवी सिंधु: ब्रॉन्ज मेडल- बैडमिंटन
रविकुमार दहिया: सिल्वर मेडल- रेसलिंग
बजरंग पूनिया: ब्रॉन्ज मेडल- रेसलिंग
भारतीय मेंस हॉकी टीम: ब्रॉन्ज मेडल- फील्ड हॉकी
नीरज चोपड़ा: गोल्ड मेडल- जैवलिन थ्रो