भारत को सेमीफाइनल में जापान से 1-3 से हार का सामना करना पड़ा, जबकि चीन ने दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में हांगकांग को 3-0 से हराया। दोनों हारने वाली सेमीफाइनलिस्टों को कांस्य पदक प्रदान किया है।
सेमीफाइनल मैच में अयहिका मुखर्जी को महिला एकल में जापान की मिवा हरिमोटो के हाथों 2-3 (8-11, 11-9, 8-11, 13-11, 7-11) से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन मनिका बत्रा ने सत्सुकी ओडो पर 3-0 (11-6, 11-5, 11-8) की जीत के साथ स्कोर बराबर कर दिया।
हालाकि जपाना की मीमा इटो ने भारत की सुतिर्था मुखर्जी को 3-0 (11-9, 11-4, 15-13) से हराया, वहीं हरिमोटो ने भारत की मनिका बत्रा को 3-1 (11-3, 6-11, 11-2, 11-3) से हराकर जापान की जीत सुनिश्चित कर दी। भारत ने मंगलवार को क्वार्टरफाइनल में कड़े मुकाबले में दक्षिण कोरिया को हराकर 3-2 से हराकर पदक पक्का कर लिया था।