खेल

Paris Olympics 2024, IND vs ARG: 2 मिनट में मेंस हॉकी टीम ने किया कमाल, अर्जेंटीना के खिलाफ हारा हुआ मैच भारत ने किया ड्रॉ

India vs Argentina: ओलंपिक इतिहास में भारत और अर्जेंटीना के बीच सिर्फ दूसरा मुकाबला ड्रॉ हुआ। पेरिस ओलंपिक में अर्जेंटीना ने शानदार वापसी की और आखिरी 2 मिनट में गोल कर हार से बचा लिया।

नई दिल्लीJul 29, 2024 / 06:25 pm

Vivek Kumar Singh

India vs Argentina: ओलंपिक इतिहास में भारत और अर्जेंटीना के बीच सिर्फ दूसरा मुकाबला ड्रॉ हुआ। पेरिस ओलंपिक में अर्जेंटीना ने शानदार वापसी की और आखिरी 2 मिनट में गोल कर हार से बचा लिया। अर्जेंटीना ने दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही गोल कर भारत पर 1-0 की बढ़त बना ली थी। इसके बाद भारतीय टीम को 10 पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन 9 मौकों पर टीम इंडिया गोल हासिल नहीं कर पाई। जैसे जैसे खेल आगे बढ़ रहा था टीम इंडिया की चिंता बढ़ती जा रही थी। आखिरी 58 मिनट तक टीम इंडिया गेम में पीछे रही लेकिन इसके बाद हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी को गोल में कनवर्ट कर टीम इंडिया को हार से बचा लिया। इस मैच में टीम इंडिया को एक अंक मिला। अगला मैच अब टीम इंडिया कल यानी 30 जुलाई को आयरलैंड के साथ खेलेगी।

10 पेनल्टी कॉर्नर भारत को मिले

इस मुकाबले बाद कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने बताया कि वे ज्यादातर सीधा खेलने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें पेनल्टी कॉर्नर को कनवर्ट करना होगा। मैच का पहला गोल 22वें मिनट में मार्टिनेज ने किया। इसके बाद टीम इंडिया को कई मौके मिले लेकिन अर्जेंटीना की डिफेंस को तोड़ना हर बार भारतीय फॉरवर्ड खिलाड़ियों के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही थी। हालांकि कप्तान ने आखिरी लम्हों में गोल कर भारत को हार से बचा लिया और टीम इंडिया का ओलंपिक में अजेय सिलसिला बरकरार रखा।
टीम इंडिया हॉकी रैंकिंग में 5वें स्थान पर है तो अर्जेंटीना की टीम 7वें स्थान पर है। हालांकि अर्जेंटीना हॉकी में काफी मजबूत टीम है। टीम इंडिया और अर्जेंटीना के बीच यह 62वां मुकाबला खेल गया। इससे पहले भारतीय हॉकी टीम ने अर्जेंटीना को 35 बार शिकस्त दी थी तो 6 मुकाबले बराबरी पर समाप्त हुए हैं और 20 मैच गंवाए हैं।
ये भी पढ़ें: Arjun Babuta ने आखिरी समय पर गंवाया मेडल, 10 मीटर एयर राइफल में पदक से चूके

Hindi News / Sports / Paris Olympics 2024, IND vs ARG: 2 मिनट में मेंस हॉकी टीम ने किया कमाल, अर्जेंटीना के खिलाफ हारा हुआ मैच भारत ने किया ड्रॉ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.