श्रीलंका ने 0-3 से टी20 सीरीज भी गंवा दी थी, जबकि वनडे से पहले टीम के कई मुख्य खिलाड़ी चोट और बीमारी की वजह से टीम से बाहर हैं। दूसरी तरफ रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम इंडिया में लौट चुके हैं और टीम का फोकस सही टीम उतारने पर है। भारत वनडे सीरीज में श्रीलंका से अधिक चुनौती की भी उम्मीद कर रहा है। 2014 से भारत ने श्रीलंका को 25 में से 21 वनडे हराए हैं। महज 4 में श्रीलंका को जीत मिल सकी है। टी20 सीरीज में भी श्रीलंका का प्रदर्शन काफी खराब रहा। टीम ने सीरीज के पहले और आखिरी मैच में जीत के बेहद करीब पहुंचकर भी मैच गंवा दिया। अब अगर श्रीलंका को भारत को चुनौती देनी है तो उसे दमदार प्रदर्शन करना होगा। टीम इंडिया में कई प्रमुख खिलाड़ियों की वापसी के साथ टीम पहले से भी ज्यादा मजबूत हो चुकी है।