भारतीय हॉकी टीम ने रोमांचक क्वार्टर फाइनल मैच में ग्रेट ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। इस मुकाबले में सोनीपत के रहने वाले अभिषेक नैन और सुमित ने भी भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। हॉकी टीम की इस जीत के बाद खिलाड़ियों के परिवार समेत पूरे देश की उम्मीद और बढ़ गई है। इस बार उम्मीद की जा रही है कि मेडल का कलर बदलेगा। हॉकी में स्वर्ण पदक को लेकर भी अपेक्षाएं बढ़ चुकी हैं। क्वार्टर फाइनल में भारत की जीत का श्रेय गोलकीपर श्रीजेश को जाता है, जिन्होंने पेनल्टी शूट आउट में 2 गोल रोक कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। वहीं, भारत की डिफेंस के दो धुरंधर खिलाड़ी अभिषेक नैन और सुमित ने भी योगदान दिया।
1972 म्यूनिख ओलंपिक के बाद, यह पहला मौका है जब भारत लगातार दो ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचा है। टीम इंडिया को इस बार पदक पक्की करनी है तो जर्मनी को हराना होगा। दोनों के आंकड़ों की बात की जाए तो टीम इंडिया को अब तक सिर्फ एक हार मिली है तो जर्मनी भी स्पेन से हार चुकी है। भारतीय टीम रैंकिंग में 5वें स्थान पर है तो जर्मनी दुनिया की दूसरे नंबर की टीम है। पूल A में जर्मनी पहले स्थान पर रही थी तो टीम इंडिया पूल B में दूसरे स्थान पर रही थी।