खेल

Green Park Stadium: ताकते रह गए लखनऊ के फैंस और ग्रीन पार्क को मिल गई मेजबानी, इतने साल बाद कानपुर में होगा इंटरनेशनल मैच

Kanpur Set To Host IND vs BAN 2nd Test: कानपुर का ग्रीन पार्क 3 साल के बाद अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी करने के लिए तैयार है। जानें भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का पूरा कार्यक्रम।

नई दिल्लीJun 20, 2024 / 06:44 pm

Vivek Kumar Singh

IND vs BAN 2024 Full Schedule: भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को घरेलू दौरों के लिए कार्यक्रम का ऐलान किया। इस घोषणा के बाद उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur Cricket Stadium) के क्रिकेट फैंस के चेहरे खिल उठे। दरअसल 3 साल से इस स्टेडियम (Green Park Cricket Stadium) में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच के आयोजन नहीं हो रहे थे। यहां तक उत्तर प्रदेश की आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Supergiants) का होम ग्राउंड भी लखनऊ का इकाना स्टेडियम बना दिया गया। ऐसे में इंटरनेशनल तो दूर यहां आईपीएल मैचों का आयोजन भी नहीं हो रहा था लेकिन गुरुवार को बीसीसीआई के ऐलान के बाद कानपुर के ग्रीन पार्क (Green Park) को तीन साल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच (International Cricket Match) की मेजबानी मिल गई है।

1952 में खेला गया था पहला इंटरनेशनल मैच

ग्रीन पार्क स्टेडियम में पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 1952 में खेला गया था, जब इंग्लैंड और भारत की टीमें आमने सामने हुई थीं। इस वेन्यू पर आखिरी मुकाबला 2021 में न्यूजीलैंड के साथ खेला गया था। साल 2017 के बाद से यहां वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन नहीं हुआ है। इस मैदान पर अब 3 साल के बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाने वाला है। यहां 45 हजार दर्शन एक साथ मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। इस स्टेडियम में मोदी स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है। 1945 में यह मैदान बनकर तैयार हुआ था, जहां फुटबॉल के मैचों का भी आयोजन हो चुका है।

IND vs BAN 2024 सीरीज का पूरा कार्यक्रम

पहला टेस्ट- 19 से 23 सितंबर 2024, चेन्नई (चेपॉक स्टेडियम)
दूसरा टेस्ट – 27 सितंबर से 1 अक्टूबर 2024, कानपुर (ग्रीन पार्क)

पहला टी20 – 06 अक्टूबर, धर्मशाला
दूसरा टी20 – 09 अक्टूबर, दिल्ली
तीसरा टी20-12 अक्टूबर, हैदराबाद
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के साथ टीम इंडिया खेलेगी 5 टी20 मैचों की सीरीज, न्यूजीलैंड-बांग्लादेश के खिलाफ भी सीरीज का ऐलान, देखें पूरा शेड्यूल

Hindi News / Sports / Green Park Stadium: ताकते रह गए लखनऊ के फैंस और ग्रीन पार्क को मिल गई मेजबानी, इतने साल बाद कानपुर में होगा इंटरनेशनल मैच

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.