विनेश फोगाट पहली बार ज्यादा वेट होने की वजह से बाहर नहीं हुई हैं। साल 2016 में रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने के बाद 400 ग्राम वेट ज्यादा होने के बाद वह डिसक्वालिफाई हो गई थीं। इसके बाद 2020 टोक्यो ओलंपिक्स में वह पहले ही दौर में चोटिल होकर बाहर गईं। पेरिस ओलंपिक में दमदार वापसी की और फाइनल तक जगह बनाया लेकिन फाइनल मुकाबले की सुबह जब उनका वेट 100 ग्राम ज्यादा निकला तो अधिकारियों ने उन्हें डिसक्वालिफाई घोषित कर दिया और इसत रह वह तीसरे ओलंपिक में भी पदक से चूक गईं। इसके बाद उन्होंने रिसलिंग से संन्यास लिया और राजनीति में दंगल करने का फैसला लिया। कांग्रेस ऐसे ही प्रत्यासी का इंतजार कर रही थी और उनके राजनीति में आने की घोषणा करते हुए जुलाना ने कांग्रेस ने उनको टिकट दे दिया।
6015 वोटों से जीतीं विनेश
विनेश फोगाट को जुलाना सीट से 6015 वोटों से जीत मिली। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी योगेश कुमार को हराया।जुलाना सीट पर कौन आगे कौन पीछे
विनेश फोगाट (कांग्रेस) – 65080 वोट मिले (6015 वोटों से जीतीं)योगेश कुमार (भाजपा) – 59065 वोट मिले
सुरेंद्र लाठर (इंडियन नेशनल लोकदल) – 10158 वोट मिले
अमरजीत ढांडा (जननायक जनता पार्टी) – 2477 वोट मिले
कविता रानी (आम आदमी पार्टी) – 1280 वोट मिले
बिजेंद्र कुमार (निर्दलीय) – 164 वोट मिले
कोच जसवीर सिंह अहलावत (निर्दलीय) – 90 वोट मिले