अखिल भारतीय महिला एकल सेमीफाइनल में अनमोल ने मानसी सिंह को मात्र 40 मिनट में 21-19, 21-17 से हराया तथा सतीश कुमार ने छठी वरीयता प्राप्त चीन के वांग झेंग जिंग को 13-21, 21-14, 21-16 से हराकर दिन का अंत किया।
पढ़े- IND vs AUS 2nd Test: कप्तान रोहित शर्मा फिर फ्लॉप, अपने नाम किया ‘शर्मनाक’ रिकॉर्ड महिला युगल सेमीफाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त अश्विनी और तनिषा ने सेमीफाइनल में चीन की केंग शु लियांग और वांग टिंग जी को 21-14, 21-14 से हराया। उनका सामना ली हुआ झोउ और वांग जी मेंग की एक अन्य चीनी जोड़ी से होगा, क्योंकि उनका लक्ष्य खिताब बरकरार रखने वाली पहली विजेता बनना है।
यह प्रतियोगिता का दूसरा संस्करण है, जिसका आयोजन भारतीय बैडमिंटन संघ और असम बैडमिंटन संघ द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य युवा भारतीय शटलरों को घरेलू मैदान पर अंतरराष्ट्रीय अनुभव प्रदान करना और उच्च स्तरीय प्रतिस्पर्धा प्रदान करना है।
अनमोल और सतीश कुमार ने फाइनल तक पहुंचने के लिए घरेलू समर्थन का अधिकतम लाभ उठाकर इस तरह के आयोजनों के महत्व को रेखांकित किया। इस वर्ष पहले ही दो अंतर्राष्ट्रीय खिताब जीत चुकी सत्रह वर्षीय अनमोल का सामना अब चीनी क्वालीफायर कै यान यान से होगा, जो अपने नवोदित करियर का पहला सुपर 100 खिताब जीतना चाहती हैं।
यह भी पढ़ें
IND vs AUS: ट्रेविस हेड ने भारतीय गेंदबाजों को फिर जमकर कूटा, अश्विन की गेंद पर सात छक्के लगाकर बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड
पुरुष एकल फाइनल में, सतीश कुमार अपनी ट्रॉफी कैबिनेट में एक और सुपर 100 खिताब जोड़ने की कोशिश करेंगे। पिछले साल ओडिशा मास्टर्स सुपर 100 जीतने वाले 23 वर्षीय सतीश का सामना एक अन्य चीनी क्वालीफायर झू झुआन चेन से होगा। मिश्रित युगल फाइनल में चीन के झांग हान यू और बाओ ली जिंग का मुकाबला इंग्लैंड के रोरी ईस्टन और लिजी टोलमैन से होगा, जबकि पुरुष युगल फाइनल में चीन के हुआंग डि और लियू यांग का सामना मलेशिया के चिया वेइजी और ल्वी शेंग हाओ से होगा।