scriptPKL 11: गुजरात जायंट्स ने नीरज कुमार के कंधों पर दी बड़ी जिम्मेदारी, जर्सी की लांच | Gujarat Giants announce Neeraj Kumar as captain for PKL Season 11 | Patrika News
खेल

PKL 11: गुजरात जायंट्स ने नीरज कुमार के कंधों पर दी बड़ी जिम्मेदारी, जर्सी की लांच

गुजरात जायंट्स ने पीकेएल सीजन 11 के लिए नीरज कुमार को कप्तान जबकि गुमान सिंह को उप-कप्तान बनाया है

नई दिल्लीOct 09, 2024 / 06:34 pm

satyabrat tripathi

Pro Kabaddi League 11: प्रो कबड्डी लीग का अगला सीजन 18 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में गुजरात जायंट्स ने पीकेएल सीजन 11 के लिए नीरज कुमार को कप्तान जबकि गुमान सिंह को उप-कप्तान बनाया है।
सबसे ताकतवर खिलाड़ियों में से एक नीरज ने पिछले साल पटना पाइरेट्स का नेतृत्व किया था। उन्होंने अब तक कुल 80 मैच खेले हैं। शक्तिशाली डिफेंडर का नॉट आउट प्रतिशत 88.64 है और टैकल सक्सेस रेट 38 प्रतिशत है। अब तक उन्होंने अपने करियर में 174 अंक अर्जित किए हैं। वह मुख्य रूप से अपनी रक्षात्मक क्षमताओं के लिए जाने जाते हैं। अपने पहले दो सीजन में उन्होंने बहुत सारे अंक बनाए, जिसमें सीजन 7 में 59 और अगले में 54 अंक शामिल हैं।
इस बीच, दिग्गज रेडर गुमान सिंह भी नीरज के साथ ही 2019 में पीकेएल में शामिल हुए और तब से उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने 58 मैच खेले हैं और कुल 407 अंक बनाए हैं, और प्रति मैच औसतन 7 रेड पॉइंट हासिल किए हैं।

गुजरात जायंट्स की नई जर्सी लांच

अपने पहले खिताब की तलाश में जुटी गुजरात जायंट्स ने इस सीजन के लिए अपनी नई जर्सी लॉन्च की है। नारंगी और लाल रंग की यह डायनामिक किट जायंट्स के सेट-अप में खेल के प्रति जुनून का प्रतीक है। नई जर्सी में ऊपर की ओर तीर विकास का प्रतीक है। तीर बेहतर होने और आगे बढ़ने की महत्वाकांक्षा को प्रदर्शित करते हैं। अदाणी स्पोर्ट्सलाइन के सीबीओ संजय अडेसरा, हेड कोच राम मेहर सिंह और कप्तान नीरज कुमार ने इस शानदार नई जर्सी का अनावरण किया।

कप्तान और कोच ने टीम को सराहा

नीरज कुमार ने कहा, “पीकेएल के इस सीजन में गुजरात जायंट्स की कप्तानी करना बहुत सम्मान की बात है। जायंट्स परिवार एक दूसरे से बहुत जुड़ा हुआ है। हमें उम्मीद है कि इस साल हम कुछ नया हासिल करेंगे। कोच राम मेहर प्री-सीजन में हमारे साथ बहुत मेहनत कर रहे हैं और अदाणी स्पोर्ट्सलाइन की टीम ने भी हर संभव तरीके से हमारी मदद की है। हमारे पास एक संतुलित और उत्साही टीम है और हम मैदान पर उतरने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।”
गुजरात जायंट्स के कोच राम मेहर सिंह ने कहा, “नीरज कुमार भारतीय कबड्डी में बहुत शक्तिशाली खिलाड़ी और व्यक्तित्व हैं और मुझे यकीन है कि उनकी मौजूदगी हमारे खेल में एक और आयाम जोड़ेगी। नीरज और टीम के बाकी सदस्य प्री-सीजन में बहुत मेहनत कर रहे हैं और टीम भी उन्हें कप्तान के रूप में पाकर बहुत खुश है। मुझे पूरा भरोसा है कि हम इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और मैं प्रबंधन को भी धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने हमें बहुत समर्थन दिया।”
अदाणी स्पोर्ट्सलाइन के सीबीओ संजय अडेसरा ने कहा ”पीकेएल का नया सीजन गुजरात जायंट्स और अदाणी स्पोर्ट्सलाइन टीम के लिए एक नई शुरुआत है। पहले से कहीं ज्यादा आशावाद की भावना है और कोच राम मेहर सिंह और नीरज की अगुआई में हम एक शानदार सीजन के लिए आश्वस्त हैं। हमारे दल में कुछ बहुत ही प्रतिभाशाली एथलीट हैं और हमारे युवा खिलाड़ियों ने हर साल एक निश्चित स्तर की निरंतरता दिखाई है, जो आगामी सीजन में जायंट्स परिवार के लिए अच्छा संकेत है।”

Hindi News / Sports / PKL 11: गुजरात जायंट्स ने नीरज कुमार के कंधों पर दी बड़ी जिम्मेदारी, जर्सी की लांच

ट्रेंडिंग वीडियो